{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: इन भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड

 

IPL 2023: आईपीएल 2023 में बल्ले और गेंद के बीच ऐसा घमासान देखने को मिलने वाला है. जिसे देख सभी फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आएंगे. अब से 4 दिन बाद ही आईपीएल का खुमार फैंस पर छाने वाला है. इससे पहले फैंस आईपीएल इतिहास के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिनके बारे में वो नहीं जानते हैं. ऐसे आज हम आपको एक ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बारें में जानकर आप भी हैरान रह जाएगें. तो आइए आज हम आपको आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं.

1 – रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान और हिटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है. रोहित आईपीएल के 13 मैचों में शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. रोहित ने 213 मैच में 40 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 5611 रन बनाए हैं.

3 - मनीष पांडे

मनीष पांडे इस IPL लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. मनीष पांडे आईपीएल की अपनी 143 परियों में 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. मनीष पांडे ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शुरू किया था. इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. उनके नाम 3560 रन दर्ज हैं.

3 – अजिंक्य रहाणे

इस आईपीएल केकेआर की टीम में शामिल भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी शून्य के स्कोर पर 13 बार आउट हुए हैं. रहाणें लंबे समय तक आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा थे.

4 – अंबाती रायुडू

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के नाम भी आईपीएल में 13 बार 0 पर आउट का रिकॉर्ड दर्ज है. रायुडू ने आईपीएल के 175 मैचों की 164 परियों में 3916 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल हैं.

5- पार्थिव पटेल

आईपीएल में शून्य के स्कोर पर आउट होने वालों में पार्थिप पटेल का नाम भी शामिल है. पार्थिव 139 मुकाबलों में 13 बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. पार्थिव ने अब तक 6 टीमों के लिए खेलते हुए 137 पारियों में 2848 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें