ICC Women's World Cup 2022: भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 134 रन, अब गेंदबाजों के कंधों पर जीत का दारोमदार

 
ICC Women's World Cup 2022: भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 134 रन, अब गेंदबाजों के कंधों पर जीत का दारोमदार

आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women World Cup 2022) में इग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया (India) 36वें ओवर में मात्र 134 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बनाए.

मंधाना ने 58 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. मंधाना के अलावा रिचा घोष ने भी 56 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. इन दोनों इंडियन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज इग्लैंड के गेंदबाजों के आगे ठहर नहीं पाया और टीम 36 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

भारत को पहला झटका 18 रन के स्कोर पर ओपनर यास्तिका भाटिया के रूप में लगा। भाटिया ने 11 बॉल में सिर्फ 8 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर आईं कप्तान मिताली राज 1 और दीप्ति शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद इग्लैंड की स्पिनर शार्लेट डीन ने हरमनप्रीत कौर को 14 रन पर आउट कर इंडिया को चौथा झटका दिया. इसकी अगली ही गेंद पर शार्लेट ने स्नेह राणा को शू्न्य के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया.

WhatsApp Group Join Now

इग्लैंड ने 21वें ओवर में मंधाना को 35 रन पर आउट कर इंडियन बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. मंधाना को सोफी एक्लेस्टोन ने एलबीडब्लू आउट किया. टीम को सांतवा झटका पूजा वस्त्रकार के रूप में लगा. पूजा 6 रन ही बना पाईं. इसके बाद रिचा घोष 33, झूलन गोस्वामी 20, मेघना सिंह 3 और राजेश्वरी गायकवाड 1 रन बनाकर आउट हो गईं.

https://twitter.com/cricketworldcup/status/1503937275788693506?s=20&t=YnEOQimPUSwBXiniGwtFaA

भारत से जीत के लिए मिले 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताजा समाचार लिखे जाने तक इग्लैंड की टीम ने 64 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

जरूर देखें : Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://www.youtube.com/watch?v=8Tbd7pOosAU

Tags

Share this story