T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है. पाकिस्तान को धोने के साथ ही टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचनेकी राह आसान हो गई. जिसमें साउथ-अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई है.
आपके बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच हुआ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद इन दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स मिल गया था. अब ऐसे में टीम इंडिया अगर साउथ अफ्रीका से मैच हार भी जाती है तब भी वो बाकी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी.

इन समीकरण से सेमीफाइनल में एंट्री मारेगी इंडिया
भारत (India) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-2 में शामिल है. भारत के अलावा ग्रुप-2 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं. भारत को 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से मैच खेलना है. फिर उसके बाद भारत को बांग्लादेश के साथ भी भिड़ना है. टीम इंडिया सुपर 12 के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से खेलती हुई नजर आएगी.
ऐसे में टीम अगर इनमें से किन्हीं दो या तीनों टीमों को भी हरा देती है तो वो टॉप 4 में एंट्री मार जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच भी मैच होगा. वहां भी एक टीम का हारना तय है. जिसका फायदा इंडिया को मिलेगा. इस प्रकार से टीम इंडिया अगर साउथ अफ्रीका से अपना मैच हार भी जाए तो उसे आसानी से टॉप 4 में एंट्री मिल जाएगी.
इस सब के बावजूद भारत अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइन में जगह बनाना चाहेगा. आपको बता दें कि साल 2012 में दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. अब टीम के पास सेमीफाइन में पहुंचने का अच्छा मौका है.

भारत के अभी प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक हैं. इसके साथ ही वो ग्रुप में दूसरे नंबर पर बना हुआ है. अब नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को मात देते ही भारत के 8 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
पाकिस्तान को धमाकेदार मैच में चटाई धूल
इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी मात दी थी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अंतिम 6 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी. जहां विराट के 82 नाबाद और हार्दिक के 40 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त करते हुए पाकिस्तान को धमाकेदार मैच में मात दी थी.
ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video