एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी भारत की टीम? बीसीसीआई ने दिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को न्योता

 
एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी भारत की टीम? बीसीसीआई ने दिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को न्योता

कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तानी दौरा रद्द कर दी। उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और खिलाड़ियों ने इस सबके लिए भारत क्रिकेट टीम और आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया।

उनके अनुसार आईपीएल में मिल रहे पैसों को देखते हुए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान ना आने का फैसला किया। इस सब के बावजूद भी पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष को बीसीसीआई ने आईपीएल के फाइनल में आने का न्योता दिया था।

एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी भारत की टीम? बीसीसीआई ने दिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को न्योता
Rameez Raja

इधर जय शाह की अध्यक्षता में हुई एसीसी की बैठक में पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी दी गई। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिर यह एक नई उपलब्धि है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वे इसका आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं बल्कि पाकिस्तान में ही करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और पीसीबी दोनों के सूत्रों के अनुसा अभी तक पूरा शेड्यूल नहीं फाइनल किया गया है लेकिन ये साफ है किअक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का आयोजन तैयारी के तौर पर होगा।

क्या पाकिस्तान जाएगा भारत?

गौरतलब है कि पाकिस्तान को 2020 में ही एशिया कप की मेजबानी करनी थी लेकिन भारत द्वारा पाकिस्तान जाने से मना करने पर इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में अगर भारतीय टीम 2023 में एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाती है तो पीसीबी के नवनियुक्त चेयरमैन रमीज राजा के लिए ये बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है।

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

ये भी पढ़ें: 20-20 वर्ल्ड कप से पहले फंसा पाकिस्तान का यह दिग्गज, पीसीबी ने तुरंत टीम से निकाला

Tags

Share this story