Ranji Trophy: अर्शदीप सिंह ने उड़ाया गर्दा! जानें आग उगलती गेंदों से 9 ओवर में झटके कितने विकेट

 
Ranji Trophy: अर्शदीप सिंह ने उड़ाया गर्दा! जानें आग उगलती गेंदों से 9 ओवर में झटके कितने विकेट

Ranji Trophy: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया है. जिसके चलते अर्शदीप सिहं रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए पंजाब के लिए 4 विकेट झटक डाले.

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है. जहां पर अर्शदीप ने गुरुवार को मध्यप्रदेशन की टीम को अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर बैकफुट पर ला दिया है. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने एक के बाद एक 4 विकेट चटकाए. इसके साथ ही टीम पंजाब की टीम ने मैच में मध्य प्रदेश पर शिकंजा कस दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/pcacricket/status/1615979783221030920?s=20&t=Wzxff9PRXaOpqF7GHnZl-g

अर्शदीप के कहर में उड़े एमपी के गेंदबाज

इस मैच में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मध्यप्रदेश के दो बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. तो वहीं दो बल्लेबाजों को दहाई के आंकड़े से पहले ही आउट कर दिया. अर्शदीप ने यश दुबे को 4, शुभम शर्मा को 0, हर्ष गवली को 0 और अक्षत रघुवंशी को 7 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Ranji Trophy

https://twitter.com/pcacricket/status/1615984172010700803?s=20&t=Wzxff9PRXaOpqF7GHnZl-g

मैच का हाल

इस मैच में पंजाब ने पहली पारी में 443 रन बनाए. जिसके बाद मध्यप्रदेशन ने पहली पारी में 244 रन बनाए. जिसके बाद पंजबा ने एमपी को फॉलोऑन दिया. जहां पंजाब के घातक गेंदबाजों के आगे एमपी की पूरी टीम 77 रन पर ढेर हो गई. जिसके चलते पंजाब ने ये मैच 122 रनों से जीता लिया.

इस मैच में पंजाब के लिए अर्शदीप ने कुल 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडिन ओवर भी डाले. इसके अलावा टीम के लिए मयंक मार्कंडे ने 8.5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें : Shubman Gill और सारा की डिनर डेट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो

Tags

Share this story