comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS: हरमनप्रीत और पूजा के बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों पर होगा सेमीफाइनल में जीत का दारोमदार

IND vs AUS: हरमनप्रीत और पूजा के बाहर होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों पर होगा सेमीफाइनल में जीत का दारोमदार

Published Date:

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के बीच गुरूवार, 23 फरवरी यानी आज साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स, कैपटाउन में सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा. इस मैच में ही पहले टीम इंडिया काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है. क्योंकि टीम इंडिया की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर और कप्तानी हरमनप्रीत कौर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्तीं हैं. ऐसे में जहां पूजा वस्त्राकर आधिकारिक रूप से टीम से बाहर हो गईं हैं. तो वहीं सूत्रों की मानें तो हरमनप्रीत कौर की टीम से बाहर हो सकती हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस नॉकआउट मैच में जीत दिलाने की बारी टीम इंडिया के इन चार खिलाड़ीयों पर आ गई है.

1 – स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से हर टीम खौफ खाती है. इस समय मंधान बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहीं हैं. मंधान ने 2022 में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं.मंधाना ने 112 टी20 मैचों की 108 पारियों में 2651 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. मंधाना भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

इस टूर्नामेंट में मंधाना ने तीन मैचों में 149 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी एक 57 और दूसरी करियर सर्वश्रेष्ठ पारी 87 रन की खेली थी.

ICC Women's T20 World Cup

2 – ऋचा घोष (Richa Ghosh)

ऋचा घोष ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी. ऋचा ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली. इन तीनों मैचों में ऋचा नाबाद लौटीं. ऋचा आयरलैंड के खिलाफ नहीं चलीं और 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं.

IND vs AUS

ICC T20 Rankings
image cradit – twitter

3 – दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)

भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) गेंद और बल्ले दोनों से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. दीप्ति के साल 2022 के प्रदर्शन की बीत करें तो उन्होंने 12 टी20 में 37 की औसत और 120.32 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाते हुए 10 विकेट भी अपने नाम किए हैं. दीप्ति 87 टी20 में 22.96 की औसत और 95.68 के स्ट्राइक रेट से 941 रन बना चुकी हैं. वहीं गेंद से दीप्ति 96 विकेट भी चटका चुकीं हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं.

इस टूर्नामेंट में दीप्ति अभी तक कोई बड़ा कारमनाम नहीं कर पाई्ं हैं. उन्होंने सिर्फ 1 मैच में 3 विकेट लेकर अपने 100 विकेट पूरे किए हैं.

4 – रेणुका सिंह (Renuka Singh)

भारत की युवा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) का जलवा राष्ट्रमंडल खेलों में सभी ने देखा था. उन्होंने वह साल 2022 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. रेणुका ने 11 टी20 में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट हैं. हिमाचल प्रदेश की इस युवा तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक कुल 27 टी20 मैच खेलते हुए 24 विकेट हासिल की है. अब रेणुका सिंह के उपर शुरूआत विकेट निकलाने का दारोमदार रहेगा.

इस टूर्नामेंट में रेणुका सिंह ने कमाल का गेंदबाजी की है. उन्होंने 4 मैच खेलते हुए 7 विकेट लिए हैं.

ICC Women's T20 World Cup

5 – शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा  भारतीय महिला टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. इन दिनों शेफाली शानदार फॉर्म में चल रही हैं. उनकी कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. शेफाली ने भारत के लिए 51 टी20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 5 अर्धशतकों के साथ 1231 रन बनाए हैं.

इस टूर्नामेंट में शेफाली ने कुछ शानदार पारी तो खेली हैं. लेकिन वो बड़ी पारियों नहीं खेल पाईं हैं.  शेफाली ने पहले मैच में 33 और दूसरे मैच में 28 और तीसरे मैच में 24 रन बनाए हैं.

ICC Women’s T20 World Cup 2023

Shafali Verma
twitter

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...