IPL 2022: Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान, गेंदबाजी करने को लेकर कही चौंका देने वाली बात

 
IPL 2022: Gujarat Titans के कप्तान  Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान, गेंदबाजी करने को लेकर कही चौंका देने वाली बात

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में अपना पहला सीजन खेलने के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पूरी तरह तैयार है. शनिवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए गए समारोह में टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. इस समारोह में नाच-गाने के साथ गुजरात राज्य की संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली.

गुजरात टाइटंस ने अपनी जर्सी को एक अलग अंदाज में लॉन्च किया. बीबीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बजर दबाकर जर्सी को लॉन्च कर फैंस की बढ़ती उत्सुकता को शांत किया.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1503034766224130048?s=20&t=iXIXT4z8Tjtvf0ZZTkgpLQ

गुजरात टाइटंस की जर्सी ड्रार्क ब्ल्यू कलर की है. और इसमें लाइट ब्ल्यू कलर की डिजाइन भी देखने को मिल रही है. जर्सी के लेफ्ट साइड में गुजरात टाइटंस का लोगो बना हुआ है. इस बनावट के साथ गुजरात टाइटंस की जर्सी बेहतरीन दिख रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1503068999738748931?s=20&t=iXIXT4z8Tjtvf0ZZTkgpLQ

इस समारोह के दौरान मीडिया ने जब कप्तान हार्दिक पांड्या से सवाल किया कि क्या आपके फैंस आईपीएल में आपको गेंदबाजी करते हुए देखेंगे. तो इसका जबाव देते हुए हार्दिक पांड्या ने हंसते हुए कहा ये सबके लिए एक सरप्राइज है. मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं कह सकता.

बता दें कि हार्दिक की फिटनेस काफी लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए खेला था. उसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. उनको पिछले काफी समय में गेंदबाजी करने में दिक्कत होती रहीं हैं. ऐसे में उनका आईपीएल में पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: पांड्या को लेकर गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ने दिया बयान, कह डाली ये बड़ी बात

जरूर देखें : 5 Shocking facts about Shane Warne| खिलाड़ी से जुड़े 5 चौकाने वाले और अनसुने तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=IPqvSAmL_3Y

Tags

Share this story