IPL 2021: चेन्नई बनाम कोलकाता, क्या कहते हैं अब तक के स्टैट्स..जानें

 
IPL 2021: चेन्नई बनाम कोलकाता, क्या कहते हैं अब तक के स्टैट्स..जानें

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से नहीं किया. चेन्नई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली,लेकिन अगले दो मैचों में जोरदार जीत दर्ज करते हुए धोनी की येल्लो आर्मी ने दमदार वापसी किया.

हालांकि इसके ठीक विपरीत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल करने के बाद अपनी लय भटक चुकी है. उन्होंने अगले दोनों मैच गंवा दिए हैं. बुधवार को सीएसके और केकेआर का आमना-सामना होना है.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स पर थोड़ा वर्चस्व कायम किया है जहाँ उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है. केकेआर को चेन्नई में खेलना रास नहीं आ रहा था, लेकिन वेन्यू में हुए परिवर्तन से टीम खुश होगी क्योंकि वे मुंबई में अपने अगले कुछ मुकाबले खेलेंगे जहाँ उनके बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए बेहतर परिस्थिति मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

हेड-टू-हेड: 24 मैच, सीएसके - 15, केकेआर - 9

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2008 के बाद से आईपीएल के 11 सत्रों (सीएसके को 2016, 2017 के सत्रों के लिए निलंबित) में 24 बार एक-दूसरे का सामना किया है और एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को सिर्फ 9 मुकाबलों में कामयाबी मिली है.

पिछले सीजन दोनों टीम ने जीता 1-1 मैच

पिछले सीज़न में, दोनों टीम ने एक-एक मैच जीता था. जहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मुकाबले में 10 रन से जीत दर्ज की, वही पर यह सुपर किंग्स ने रिवर्स फिक्सर में जीत हासिल की जहाँ रविन्द्र जडेजा के तेज तर्रार 31 नाबाद और ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत सीएसके ने अंतिम गेंद पर 173 रनों का पीछा किया था.

सुरेश रैना रहे हैं अव्वल बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना 736 रन के साथ सीएसके बनाम केकेआर मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. उनके बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी 482 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. केकेआर के लिए वर्तमान कोच, ब्रेंडन मैकुलम, जो आईपीएल में केकेआर और सीएसके दोनों के लिए खेल चुके हैं 346 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

नारायण-जडेजा ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

हालाँकि सुनील नारायण को अभी तक मौका नहीं मिला है लेकिन केकेआर के इस मिस्ट्री स्पिनर ने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके हैं. वही पर सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम भी 15 विकेट हैं.

Tags

Share this story