IPL 2021: सीएसके के कप्तान धोनी ने पूरे किए 150 शिकार, आईपीएल में ये खास उपलब्धि दर्ज कराई

 
IPL 2021: सीएसके के कप्तान धोनी ने पूरे किए 150 शिकार, आईपीएल में ये खास उपलब्धि दर्ज कराई

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल हो चुकी है. सीएसके के लिए 200 मैचों में कप्तानी कर चुके धोनी ने इसबार बतौर विकेटकीपर नए कारनामे को अंजाम दिया है. बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में एम.एस विकेट के पीछे 150 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं.

गौरतलब है कि केकेआर बनाम सीएसके के मुकाबले में धोनी ने टूर्नामेंट में 150 वें शिकार करने की उपलब्धि को अपने नाम किया है. कोलकाता के रन चेस के 5 वें ओवर में दीपक चाहर की गेंदबाजी पर नीतीश राणा को वापस भेजने के लिए माही ने एक बढ़िया कैच पकड़ा और अपना 150 वां शिकार पूरा किया.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कप्तान धोनी ने 111 कैच और 39 स्टंपिंग किए हैं, जो आईपीएल में किसी भी अन्य विकेटकीपर से अधिक है. केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक धोनी के पीछे 112 कैच और 31 स्टंपिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

धोनी ने केकेआर के खिलाफ एक और कारनामा किया. आईपीएल के इतिहास में वह पहली बार 65 गेंद खेलकर वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण के खिलाफ एक चौका लगाने में कामयाब हुए.

माही ने कोलकाता के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 8 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए और उन्हें मॉर्गन के शानदार कैच के कारण आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. सीएसके ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 220 रन बनाए और मुकाबला 18 रन से जीता.

Tags

Share this story