IPL 2021: दिल्ली के इस स्टार गेंदबाज ने किया बायो-बबल में प्रवेश, कोरोना से थें पीड़ित

 
IPL 2021: दिल्ली के इस स्टार गेंदबाज ने किया बायो-बबल में प्रवेश, कोरोना से थें पीड़ित

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया जिनका क्वारंटीन अवधि एक झूठी कोविड-19 के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के चलते कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था, वो शुक्रवार को इससे बाहर आ चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका के स्पीडस्टर, जिसने ,पिछले संस्करण में डीसी के लिए एक स्टार गेंदबाज की भूमिका निभाई थी, उन्होंने क्वारंटीन की अवधि में ही कोविड - 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था. इसके बाद वह आइसोलेशन में थे और अब उनका तीन आरटी-पीसीआर के परिणाम नेगेटिव आए हैं.

डीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

डीसी ने अपने सुपरस्टार खिलाड़ी का बायो बबल में जुड़ने का स्वागत किया है. फ्रेंचाइजी ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, " हमारे पेस सुपरस्टार अब क्वारंटीन से बाहर हैं. COVID-19 के झूठे पॉजिटिव रिजल्ट के बाद, एनरिक नोर्किया ने तीन बार नकरात्मक परीक्षण किया, और अब हमारी टीम के बायो बबल का हिस्सा हैं. हम उन्हें एक्शन में देखने का और इंतजार नहीं कर सकतें."

WhatsApp Group Join Now

उधर नोर्किया ने भी फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि कमरे से बाहर होना और नाश्ते में सभी को देखना अच्छा लगता है. आज ट्रेनिंग करने के लिए उत्साहित हूँ. "

अफ़्रीकी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि "स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है. मैदान पर वापस आना रोमांचक है."

आपको बता दें कि नोर्किया का मामला मौजूदा आईपीएल में झूठी COVID-19 पॉजिटिव रिपोर्ट का दूसरा उदाहरण है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा का भी ऐसे ही कोविड-19 का गलत रिपोर्ट आया था.

इससे पहले नोर्किया अपने हमवतन कैगिसो रबाडा के साथ 6 अप्रैल को मुंबई पहुंचे थे और क्वारंटीन की शुरुआत की थी. हालाँकि, जैसे ही दोनों बायो-बबल में प्रवेश करने वाले थें तब एनरिक नोर्किया की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जो अंततः एक गलत अलार्म बन गई.

Tags

Share this story