IPL 2021: धोनी को करते थे बचपन से पसंद, अब उनका विकेट लेकर खुश है यह गेंदबाज

 
IPL 2021: धोनी को करते थे बचपन से पसंद, अब उनका विकेट लेकर खुश है यह गेंदबाज

IPL 2021: आईपीएल 2021 में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच 12 वां मुकाबला खेला गया जहाँ फैंस को एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने को तो मिली लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं चली. धोनी एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहें और उन्हें रॉयल्स के एक ऐसे युवा गेंदबाज ने आउट किया जो माही को बचपन से आइडल मानते आए हैं और उन्हें फॉलो किया है.

युवा चेतन साकरिया को मिला उनका यादगार विकेट

राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे चेतन साकरिया ने सीएसके के खिलाफ सभी को प्रभावित किया. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी, जिन्होंने 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से महज 18 रन बनाए, उनका यादगार विकेट अपने नाम किया. इस युवा गेंदबाज ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर माही को जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया.

WhatsApp Group Join Now

मैच के बाद माही से की मुलाकात

मैच के बाद चेतन सकारिया ने अपने आइडल एमएस धोनी से मुलाकात की. इस युवा गेंदबाज ने माही के साथ अपनी तस्वीर इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं आपको तब से पसंद करता हूं जब मैं बच्चा था और आज मुझे आपके साथ खेलने का मौका मिला, ये मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन लम्हा था और मैं इसे हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा. आपके जैसा कभी भी कोई और नहीं हो सकता. अपने पूरे करियर के दौरान हमें प्रेरणा देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया."

युवा साकरिया रहे हैं रॉयल्स के सबसे बड़े गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के चेतन साकरिया ने 4 ओवर में 9 की इकॉनमी रेट से 36 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने कप्तान धोनी के अलावा अंबाती रायडू और सुरेश रैना को अपना शिकार बनाया. हांलाकि इस युवा खिलाड़ी की शानदार गेंदाबजी के बावजूद रॉयल्स ने ये मुकाबला 45 रनों से गंवा दिया.

Tags

Share this story