IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त कप्तान पंत के लिए सीएसके के सुरेश रैना ने कही ये बड़ी बात, जानें
IPL 2021: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पन्त को दिल्ली का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद उनके दोस्त और भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने ट्विटर के जरिये उन्हें बधाई सन्देश दिया है. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई वन-डे श्रृंखला के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण श्रेयस अय्यर को आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है. मंगलवार को पंत को श्रेयस की गैरमौजूदगी में दिल्ली का नया कप्तान बनाया गया. रैना ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पंत एक करिश्माई कप्तान साबित होंगे और कप्तानी की टोपी गर्व के साथ धारण करेंगे.
सीएसके के बाएँ हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "@RishabhPant17 को इस सीज़न के लिए @DelhiCapitals का कप्तान बनाए जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे यकीन है कि वह एक करिश्माई कप्तान होंगे और इसकी टोपी गर्व के साथ धारण करेंगे."
टीम की अगुवाई करने के लिए विनम्र महसूस कर रहे हैं पंत
इससे पहले दिल्ली कैपिटल के कप्तान के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद, पंत ने कहा था कि वह टीम की अगुवाई करने के लिए विनम्र महसूस कर रहे हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज आगामी आईपीएल सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हैं.
इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना रहा है: पंत
पंत ने कहा था कि "दिल्ली वह जगह है जहाँ मैं बड़ा हुआ, और जहाँ मेरी आईपीएल यात्रा छह साल पहले शुरू हुई थी. इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना रहा है. आज वह सपना सच होता लग रहा है, मुझे लगता है कि यह विनम्र है. मैं वास्तव में आभारी हूं, खासकर हमारे टीम मालिकों का जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम माना."
बता दें आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. वही 10 अप्रैल को तीन बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें: इन पांच बल्लेबाजों का आईपीएल में जमकर चला है बल्ला, दर्ज किए हैं सबसे ज्यादा शतक