{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2021: हैदराबाद को चाहिए पहली जीत, मुंबई बरकरार रखना चाहेगी पिछले मैच का फॉर्म

 

IPL 2021: आईपीएल, 2021 में शनिवार को अपने पहले दोनों मैच गंवा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेन्नई में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ खेलेगी. डेविड वॉर्नर की अगुवाई में हैदराबाद ने इस सीजन केकेआर और आरसीबी के खिलाफ मुकाबले हारे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस ने एकबार फिर सीजन की शुरुआत हार से करते हुए बैंगलोर के खिलाफ एक करीबी मैच 2 विकेट से गंवाया, लेकिन उसके अगले मुकाबले में वापसी करते हुए केकेआर को 10 रन से हराया.

हैदराबाद के लिए वार्नर, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो, सभी ने इस सीजन में अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उनके योगदान ने टीम को अबतक जीत नहीं दिलाया है क्योंकि SRH की बल्लेबाजी दोनों मैचों के अंतिम पलों में लड़खड़ाती दिखी है.

SRH की बल्लेबाजी है सबसे बड़ी दिक्कत

हैदराबाद की सबसे बड़ी दिक्कत उनकी भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप है. आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में उनकी बल्लेबाजी जीते हुए स्थिति से ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 6 रन से मुकाबला गंवा दिया. एक समय हैदराबाद 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन पर थी और जीत के लिए 4 ओवर में 36 रन चाहिए थें, लेकिन वहां से 150 रन चेस करने में टीम असफल रही थी.

मनीष पाण्डेय की धीमी बल्लेबाजी की कीमत टीम को हार के साथ चुकानी पड़ी है

पिछले मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो,मनीष पांडे और अब्दुल समद ने एक ही ओवर में युवा भारतीय स्पिनर शाहबाज अहमद की गेंद पर अपना विकेट फेंका था. मनीष पाण्डेय ने दोनों मैचों में रन बनाए हैं, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी की कीमत टीम को हार के साथ चुकानी पड़ी है. उन्हें अपनी स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की जरुरत होगी. वही विजय शंकर ने अभी तक दोनों मुकाबलों में कभी भी अपनी 3d खिलाड़ी की झलक नहीं दिखाई है.

केन विलियमसन को मिलेगा मौका!

बतौर विकेटकीपर खेल रहे ऋद्धिमान साहा का ख़राब फॉर्म SRH के लिए चिंता का विषय है. वही युवा अब्दुल समद ने केकेआर के खिलाफ अपनी हिटिंग रेंज की झलकियां दिखाई थीं, लेकिन एक यूनिट के रूप में हैदराबाद की बल्लेबाजी क्लिक नहीं कर रही है. ऐसे में देखना होगा क्या मुंबई के खिलाफ मध्य-क्रम में केन विलियमसन को मौका दिया जाता है कि नहीं.

गेंदबाजी है SRH की ताकत

वार्नर ने दोनों मुकाबलों में टॉस जीता है और गेंदबाजी चुनी है शायद आज के मैच में यह फैसला उल्टा देखने को मिले क्यूंकि SRH की गेंदबाजी टीम की ताकत है. टी-20 के शीर्ष गेंदबाज राशिद खान, स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार और योर्कर स्पेशलिस्ट टी. नटराजन मैच के विभिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करना जानते हैं.

राशिद ने केकेआर और आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबलों में 2-2 विकेट हासिल किए. वही ऑलराउंडर जेसन होल्डर, आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.

पहला मुकाबला गंवाकर मुंबई ने किया है जबरदस्त पलटवार

दूसरी तरफ गत विजेता मुंबई इंडियंस की सीजन की शुरुआत एकबार फिर हार के साथ हुई थी. पहले ही मुकाबले में उन्हें आरसीबी के हाथों एक करीबी मुकाबला गंवाना पड़ा था. हालाँकि अगले मुकाबले में टीम ने दमदार वापसी की और केकेआर के जीत के मुंह से हार छीनते हुए 10 रन से जीत हासिल किया था.

हारे हुए मैच को जीत चुकी है मुंबई

केकेआर के खिलाफ 152 रन पर सीमित होने के बाद, मुंबई एक समय मैच से बिल्कुल ही बाहर हो चुकी थी जब केकेआर के नितीश राणा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 72 रन जोड़ दिए थें. लेकिन आखिरी पांच ओवरों में विकेटों की झड़ी लगाकर मुंबई ने केकेआर को 3 विकेट के नुकसान पर 122 रनों से 7 विकेट खोकर 140 रनों पर रोक दिया और गत विजेता ने मुकाबला 10 रन से जीत लिया.

रोहित शर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (56) ने मुंबई इंडियंस के लिए रन बनाए, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियंस हैदराबाद के खिलाफ अपने मध्य क्रम से अधिक उम्मीद करेंगे.

अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद पारी को अच्छे ढंग से खत्म नहीं कर सकी है MI

मुंबई ने दोनों मुकाबलों में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद पारी को खत्म सही ढंग से नहीं किया है, ऐसे में टीम को अपने मध्य-क्रम और निचले मध्य-क्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी.

पिछले मुकाबले में राहुल चाहर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए और ट्रेंट बोल्ट ने केकेआर के खिलाफ 27 रन देकर 2 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवर में विकेट नहीं मिलने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की थी.