IPL 2021: मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी केकेआर, मुंबई दर्ज करना चाहेगी टूर्नामेंट में पहली जीत

 
IPL 2021: मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी केकेआर, मुंबई दर्ज करना चाहेगी टूर्नामेंट में पहली जीत

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारने के लिए उतरेंगे. चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता के खिलाड़ियों ने SRH के खिलाफ पहले मैच में बढ़िया फॉर्म दिखाया था वही मुंबई को लगातार 9 वें सीजन में हार के साथ शुरुआत की.

केकेआर के बल्लेबाजों का है शानदार फॉर्म

सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर केकेआर ने जीत के साथ शुरुआत किया जहाँ टीम ने निडर होकर खेला. टीम के उपरी-क्रम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज नितीश राणा (56 गेंद, 80 रन), राहुल त्रिपाठी (29 गेंद, 53 रन) के साथ नीचे दिनेश कार्तिक (9 गेंद, 22 रन) ने विष्फोटक बल्लेबाजी की थी.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई का पलड़ा रहा है भारी

केकेआर ने जो पहले मैच में इंटेंट दिखाया, वो उसे मुंबई के खिलाफ भी बरक़रार रखना चाहेंगे क्यूंकि जीत के लिए उन्हें मुंबई के खिलाफ अपने ख़राब रिकॉर्ड को बदलना होगा. कोलकाता का पांच बार की विजेता टीम के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड साधारण रहा है.

अबतक खेले गए 27 मैचों में कोलकाता ने 6 तो मुंबई ने 21 मुकाबले जीते हैं. इतना ही नहीं पिछले 12 मुकाबलों में केकेआर को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है.

गत विजेता, मुंबई सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी

हालाँकि कोलकाता के लिए मुंबई पलटन को हराना इतना आसन नहीं होगा क्यूंकि MI उनके लिए असली चुनौती पेश करेगा. शुक्रवार को आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों दो विकेट से हार के बाद गत विजेता मुंबई सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगे.

बुमराह-बोल्ट की जोड़ी पेश करेगी मुश्किल चुनौती

केकेआर को SRH गेंदबाजों के सामने ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी लेकिन जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के नेतृत्व में मुंबई की गेंदबाजी कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती पेश करेंगे.

क्विंटन डी कॉक खेलेंगे पहला मैच

पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई को लगातार 9 वें साल पहले मैच में हार मिली जहाँ उन्हें आरसीबी ने 2 विकेट से हराया था. हालाँकि, मुंबई के पास सॉलिड बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट है. क्विंटन डी कॉक केकेआर के मैच में उपलब्ध होंगे और वो क्रिस लिन की जगह शामिल किए जा सकते हैं.

रोहित शर्मा से होंगी उम्मीदें

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (939) बनाए हैं. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

हालाँकि बैंगलोर के खिलाफ सीजन ओपनर में मुंबई के विस्फोटक मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और पांड्या बंधु (हार्दिक और क्रुनाल) भी फायर करने में विफल रहे थे जिसकी वजह से मुंबई की पारी 9 विकेट पर 159 तक ही सीमित रह गई थी.

Tags

Share this story