IPL 2021: इस सीजन की अंडरडॉग टीम हो सकती है राजस्थान रॉयल्स, मचा सकती है आईपीएल में धमाल

 
IPL 2021: इस सीजन की अंडरडॉग टीम हो सकती है राजस्थान रॉयल्स, मचा सकती है आईपीएल में धमाल

IPL 2021: आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने 2008 के बाद से कभी भी ख़िताब को अपने नाम नहीं किया है. पहले सीजन के बाद से ही इस टीम ने टूर्नामेंट में अपने फैन्स को निराश किया है. विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भरता इस टीम को कभी-कभी कमजोर बना देती है. लेकिन इस सत्र में यह टीम आईपीएल में धमाल मचा सकती है.

पिछले सीजन, अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रही राजस्थान ने इस सीजन युवा संजू सेमसन को नया कप्तान बनाया है. नवनियुक्त कप्तान सैमसन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, लेकिन उनके पास टैलेंटेड और नामी खिलाड़ियों की फ़ौज है जो इस सीजन टीम को अंडरडॉग बना सकती है.

WhatsApp Group Join Now

क्या है टीम की ताकत

राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी विष्फोटक बल्लेबाजी है. जिस टीम के लिए बेन स्टोक्स और जोश बटलर ओपन करते हो, उनसे बड़ी-बड़ी टीमें खौफ खाएंगी. वही कप्तान संजू सैमसन और राहुल तेवतिया का पिछला सीजन यादगार रहा था. पंजाब के खिलाफ शारजाह का वो मुकाबला कौन भूल सकता है जब इन दोनों ने मिलकर 200 के ऊपर के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया था.

क्रिस मोरिस हो सकते हैं तुरुप का इक्का

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस (16.5 करोड़) राजस्थान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. आरसीबी के लिए पिछले सीजन में उन्होंने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालाँकि उनके साथ चोट का डर बना रहता है, लेकिन अगर दिक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज पूरे सीजन फिट रहा तो रॉयल्स के लिए सुपरहिट साबित हो सकता है.

सॉलिड हैं राजस्थान के निचले क्रम के बल्लेबाज

वही शिवम दूबे को शामिल करके उन्होंने निचले क्रम की बल्लेबाजी को और सॉलिड बनाया है. रियान पराग और राहुल तेवतिया के साथ मोरिस और दूबे के जुड़ने से उनके पास एक आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट हैं.

क्या है कमजोरी

टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी है. एक जोफ्रा आर्चर को छोड़कर टीम में कोई दूसरा नाम नहीं दिखाई देता है. उसमें भी सोने पर सुहागा तब हो गया जब चोट के चलते आर्चर इस आईपीएल से बाहर हो गए. स्पिन में भी लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल के अलावे कोई ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है.

आर्चर की गैरमौजूदगी में क्या हो सकता है विकल्प

आर्चर की गैरमौजूदगी में एंड्रू टाई खेल सकते हैं. हालाँकि रॉयल्स के पास लियाम लिविंगस्टोन के रूप में एक युवा विष्फोटक बल्लेबाज भी है, लेकिन कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए टीम मोरिस के साथ टाई को मौका देना चाहेगी. वही कार्तिक त्यागी तीसरे तेज गेंदबाज होंगे.

बता दें संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स 12 अप्रैल से अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल्स अपना पहला मुकाबला खेलेगी.

Tags

Share this story