IPL 2021 Playoffs: अंबानी टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार, हैदराबाद के खिलाफ 48 रन या 66 गेंद रहते जीतना होगा मैच

 
IPL 2021 Playoffs: अंबानी टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार, हैदराबाद के खिलाफ 48 रन या 66 गेंद रहते जीतना होगा मैच

ipl playoffs 2021: मुंबई इंडियन की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो चली है। आइए जानते हैं कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

मैच के बाद अंकतालिका पर नजर दे तो मुंबई के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हैं। उसका नेट रन रेट -0.048 है और टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है। वहीं, शाहरुख टीम यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट मामले में वह मुंबई से ऊपर चौथे स्थान पर है। केकेआर का नेट रन रेट +0.294 है। 

https://twitter.com/mohanstatsman/status/1445440145621139460?s=20

आइपीएल के अगले मैच में कोलकाता टीम अगर अपना अगला मैच हारती है और मुंबई जीतता है, तो वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। जीत का अंतर ज्यादा से ज्यादा 10 रन या एक से दो विकेट होना चाहिए।

वहीं अंबानी टीम को हैदराबाद के खिलाफ 48 या इससे ज्यादा रन या 66 या इससे ज्यादा गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा। इस स्थिति में कोलकाता के जीतने पर भी मुंबई का नेट रन रेट उससे बेहतर होगा और एमआई टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

वहीं पंजाब और राजस्थान के जीतने पर भी उनके अंतिम चार में पहुंचने की बहुत-बहुत कम उम्मीद है।

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

ये भी पढ़ें: उमरान मलिक: जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर जो रातोंरात हीरो बन गए हैं

Tags

Share this story