IPL 2021: देखें वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

 
IPL 2021: देखें वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

IPL 2021: भारत में क्रिकेट का फेस्टिवल यानी आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी. पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अबतक आईपीएल में बहुत खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े शतक और मैच जिताऊ पारी खेली है. इस लेख के जरिये जानते हैं उन 5 टॉप खिलाड़ियों को जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाकर विपक्षी टीमों के लिए मुसीबतें खड़ी की हैं -

डेविड वॉर्नर (David Warner)

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. वॉर्नर ने 142 मैचों की 142 पारियों में 42.71 की औसत से 5254 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 48 अर्धशतक लगाए हैं

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखऱ धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. धवन ने 176 मैचों की 175 पारियों में 34.41 की औसत से 5197 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 41 अर्धशतक लगाए हैं

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली (Virat Kohli)

रिकॉर्ड की बात हो और कोहली का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं होता. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सूची में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 192 मैचों की 184 पारियों में 38.16 की औसत से 5878 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 39 अर्धशतक बनाए हैं. कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकार्ड दर्ज है

रोहित शर्मा (Rohit sharma)

पांच बार आईपीएल ख़िताब मुंबई इंडियंस को दिला चुके कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 200 मैच की 195 पारियों में 31.31 की औसत से 5230 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होने 39 अर्धशतक लगाए हैं

सुरेश रैना (Suresh raina)

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना आईपीएल में विराट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सीएसके के इस डिपेंडेबल बाए हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के 193 मैच की 189 पारियों में 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं, जिसमें 38 अर्धशतक भी शामिल हैं

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के सात सबसे अमीर क्रिकेटर, देखें पूरी लिस्ट

Tags

Share this story