IPL 2021: आरसीबी को पहली हार थमाने के लिए रॉयल्स के इन सूरमाओं को करना होगा कमाल

 
IPL 2021: आरसीबी को पहली हार थमाने के लिए रॉयल्स के इन सूरमाओं को करना होगा कमाल

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2021 में अबतक के प्रदर्शन और जिस हिसाब से उनके लिए विपरीत चीजें घटी हैं, उससे बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे. अपने पहले मैच में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ नए नवेले कप्तान संजू सैमसन के शानदार शतक की बदौलत रॉयल्स ने मुकाबले को लगभग जीत लिया था.

अब जबकि इस टीम ने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है, ये गुरुवार को टूर्नामेंट की एकमात्र अविजित टीम आरसीबी से भिड़ेंगी. ऐसे में सैमसन एंड कंपनी को जीत हासिल करने या फिर नॉकआउट चरण तक पहुँचने के लिए अपने ख़राब प्रदर्शन को ऊपर उठाने की जरुरत होगी.

बैंगलोर को उनकी टूर्नामेंट की पहली हार थमाने के लिए राजस्थान के इन सूरमाओं को कमाल करना होगा:

WhatsApp Group Join Now

संजू सैमसन

रॉयल्स के युवा कप्तान संजू सैमसन टीम की बल्लेबाजी के स्तम्भ हैं. उनके इर्द-गिर्द ही राजस्थान की पारी घुमती है. तीन मैचों में 124 रन के साथ वो इस टीम के अभी तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें से 119 रन उन्होंने सिर्फ एक पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में बना दिए थें.ऐसे में अगर रॉयल्स को जीतना है तो संजू को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत होगी.

जोस बटलर

जॉस बटलर का ये आईपीएल सीजन बल्ले से अबतक अपेक्षा के विपरीत साधारण गया है और राजस्थान रॉयल्स की सफलता में कमी का एक कारण उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजों का न चलना भी रहा है. बटलर इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर के खेल में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, यही कारण है कि वह रॉयल्स के एक प्रमुख खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज भी हैं.

ऐसे में फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के इस खतरनाक खिलाड़ी से वापसी की उम्मीद कर रही होगी क्यूंकि एक बार इनका बल्ला बोलना शुरू किया फिर विपक्षी गेंदबाजों को इन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है. हालाँकि पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ बटलर ने 49 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं.

चेतन साकरिया

20 साल के सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित किया है. इस युवा गेंदबाज ने मैच दर मैच खुद को बेहतर बनाया है और सभी को प्रभावित किया है. युवा खिलाड़ी के तीन मैचों में छह विकेट हैं और वह रॉयल्स की एक खोज बनकर उभरे हैं.

अभी तक टूर्नामेंट में राजस्थान की गेंदबाजी औसत दर्जे की रही है जहाँ सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं. हालाँकि चेतन का भी इकॉनमी रेट अधिक रहा है लेकिन, उनकी गेंदबाजी योग्यता को देखते हुए वह रॉयल्स के आईपीएल अभियान में एक अहम सदस्य बनकर निकले हैं.

क्रिस मॉरिस

जब कोई फ्रेंचाइजी 16.25 करोड़ की मोटी रकम पर किसी खिलाड़ी को खरीदती है तो उसपर बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी भी होती है. आर्चर की गैरमौजूदगी में मॉरिस अभी सीनियर गेंदबाज की भूमिका में है. हालाँकि, उन्होंने अबतक गेंद से कम और बल्ले से ज्यादा प्रभावित किया है. राजस्थान की दिल्ली पर जीत में उन्होंने मैच जिताऊ पारी (36 नाबाद, 4 छक्के) खेली थी. बैंगलोर के खिलाफ उनसे एकबार फिर हरफनमौला प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

Tags

Share this story