IPL 2021: आज होगी बराबरी की जंग, मजबूत दिल्ली के सामने हैं विराट के चैल्लेंजर्स

 
IPL 2021: आज होगी बराबरी की जंग, मजबूत दिल्ली के सामने हैं विराट के चैल्लेंजर्स

IPL 2021: आईपीएल में मंगलवार को बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी. लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद पिछले मैच में मिली हार को भूलाकर रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब ये दोनों टीम टकराएंगी तो विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी जीत की राह पर लौटना चाहेगी, वही पर युवा ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली जीत की लय को कायम रखना चाहेगी.

बैंगलोर को पिछले मैच में सीएसके ने 69 रन से करारी हार मिली दूसरी ओर दिल्ली ने एक रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया. कप्तान पंत अपनी कप्तानी में दो बड़े कप्तानों, रोहित शर्मा की एमआई और धोनी की सीएसके को मात दे चुके हैं, विराट की आरसीबी को हराकर वो इसकी हैट्रिक लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

बीच ओवर की कमजोरियों को आरसीबी को करना होगा दुरुस्त

चेन्नई के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया. 192 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए देवदत्त पडिकल (171 रन), विराट कोहली (151 रन) ने शुरुआत अच्छी दिलाई. टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन हो चूका था, वहां पर अचानक से टीम राह भटक गई और नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाए. बैंगलोर को इस मैच में बीच के ओवेरों में अपनी कमजोरियों पर पार पाना होगा.

मैक्सवेल-डीविलियर्स से उम्मीदें

ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डीविलियर्स (129) और वाशिंगटन सुंदर (25 रन) को दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ग्लेन मैक्सवेल ने हर सीजन से विपरीत शानदार बल्लेबाजी किया है और डीविलियर्स कभी भी अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं.

20 वें ओवर की धुनाई को भूलना चाहेंगे हर्षल

सीएसके के मैच में रवीन्द्र जडेजा द्वारा 20 वें ओवर में 37 रन की धुनाई को हर्षल पटेल और आरसीबी भूलना चाहेगी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन को गेंद से कमाल करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से विकेट निकालने की उम्मीद रहेगी. पिछले मैच में दिए गए मौके को नवदीप सैनी और डैनियल क्रिष्टियन भुनाने में नाकाम रहें ऐसे में नए वेन्यु पर शाहबाज अहमद को शामिल किया जा सकता है.

दिल्ली के ओपनर्स के पास है फॉर्म

दिल्ली के पास एक संतुलित टीम है. उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं. शॉ ने हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की मुश्किल पिच पर अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि शिखर (249 रन) ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

मध्यक्रम है मजबूत

कप्तान ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को शामिल करके मध्यक्रम को मजबूत किया है. स्मिथ के अलावा दिल्ली के पास बतौर बल्लेबाज पंत (125 रन), मार्कस स्टोयनिस और वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर हैं, जो अपना दिन पर अकेले मैच जीता सकते हैं.

अश्विन की अनुपस्थिति में अक्षर-मिश्रा पर होगी जिम्मेदारी

दिल्ली के लिए आर.अश्विन उपलब्ध नहीं होंगे क्यूंकि वे कोरोना से जूझ रहे अपने परिवार की मदद के लिए लीग छोड़ चुके हैं. हालांकी इस सीजन उन्होंने कोई यादगार प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन उनके अनुभव की कमी टीम को खल सकती है. उनके अनुपस्थिति में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा प्रमुख स्पिनर होंगे.

अक्षर ने सनराइजर्स के खिलाफ शानदार सुपर ओवर फेंककर जीत दिलाई जबकि मिश्रा ने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज आवेश खान पांच मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. टीम प्रबंधन ललित यादव को भी उतार सकता है जो ऑफ स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

ये रहीं दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, एडम जंपा, देवदत्त पडीक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज़ अहमद, एमएस वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स

ये भी पढ़ें: ‘IPL में कैसे हो रहा पैसा खर्च, जबकि लोगो को अस्पतालों में नहीं मिल रहा इलाज’- एंड्रयू टाय

Tags

Share this story