IPL 2022 : IPL शुरू होने से पहले Lucknow Super Giants की टीम को लगा बड़ा झटका

 
IPL 2022 : IPL शुरू होने से पहले Lucknow Super Giants की टीम को लगा बड़ा झटका

IPL 2022 : आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिनो का फ़ासला बचा है. लेकिन उससे पहले ही आईपीएल की फ़्रेंचाइज़ी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को बड़ा झटका लगा है. गुजरात की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) कोहनी की चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

लखनऊ सुपर जाएंट्स को महंगे पड़ गए यह खिलाड़ी

अब मार्क वुड आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स की फ्रेंचाईजी टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन साल 2022 में 7.50 करोड़ रुपये की महंगी रकम देकर खरीदा था. लेकिन अब उनके न खेलने की वजह से टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो गया है. अब देखना होगा यह टीम आगे क्या फैसला लेती है.

WhatsApp Group Join Now

तेज गेंदबाज Mark Wood का आईपीएल में सफर

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल में अब तक केवल एक ही मैच खेला है. उन्हें साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन वे महज एक मैच ही खेल सके और इसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई. आईपीएल ऑक्शन साल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया.

अगर मार्क वुड (Mark Wood) के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 57 वनडे मैचों में 69 विकेट झटके हैं. जबकि 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. वुड ने 26 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 82 विकेट अपने नाम किए हैं. अब देखने वाली बात है कि मार्क वुड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मैच में चोटिल हुए थे, उनकी कोहनी में चोट लगी थी.

यह भी पढ़े: IPL 2022- आईपीएल में कितने पैसे मिलते है Team Captain को, धोनी से लेकर रोहित शर्मा तक का हिसाब

यह भी देखें: IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://youtu.be/zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story