IPL 2022: देखें Kolkata Night Riders का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान मिलेगा पूरा अपडेट - पढ़े खबर

 
IPL 2022: देखें Kolkata Night Riders का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान मिलेगा पूरा अपडेट - पढ़े खबर

IPL 2022: आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन हो चुका हैं और अब आईपीएल को शुरू होने में भी महज कुछ दिनो की बात हैं। इस बार के आईपीएल में टीम इंडिया दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीज़न मार्च के एंड में हो जाएगी। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब मात्र 20 दिनों से भी कम का समय रह गया हैं।

IPL के 15वें सीज़न का शंखनाथ हो चुका है, टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाने वाला है। आईपीएल के 15वें सीज़न का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स KKR और चेन्नई सुपर किंग्स CSK के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले जानिए कोलकाता की टीम कब-कब और किस-किस टीम के साथ भिड़ेगी और अपने 14 लीग मैच खेलेगी।

WhatsApp Group Join Now

इस बार के आईपीएल 2022 का फॉर्मेट बेहद अलग है। 10 टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया हैं। जिसमें केकेआर Group-A में दूसरे नंबर पर है। वही लीग स्टेज की बात करे तो कुल 70 मुकाबले लीग स्टेज में खेले जाने वाले हैं और सभी 10 टीमें अपने-अपने14-14 मैच खेलने वाली हैं। इस बार आईपीएल को टाटा ग्रुप स्पॉन्सर कर रहा हैं।

IPL 2022: देखें Kolkata Night Riders का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान मिलेगा पूरा अपडेट - पढ़े खबर
Source- Twitter

Kolkata Night Riders की पूरी टीम इस प्रकार हैं:-

शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये), नितीश राणा (8 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख),

एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़),सैम बिलिंग्स (2 करोड़), अनुकूल रॉय (20 लाख), चामिकी करुणारत्ने (50 लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), रासिक सलाम (20 लाख), टिम साउदी (1.50 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़)

कब और कहां होंगे केकेआर के मुक़ाबले

1- 26 मार्च बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
2- 30 मार्च बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
3- 1 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
4- 6 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
5- 10 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (ब्रेबॉन स्टेडियम)
6- 15 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (ब्रेबॉन स्टेडियम)
7- 18 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉन स्टेडियम)
8- 23 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
9- 28 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
10- 2 मई बनाम बनाम राजस्थान रॉयल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
11- 7 मई बनाम बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
12- 9 मई बनाम मुंबई इंडियंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
13- 14 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
14- 18 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (डीवाय पाटिल स्टेडियम)

यह भी पढ़े: IPL 2022: देखें चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान, मिलेगा पूरा अपडेट – पढ़े खबर

यह भी देखें: Shane Warne: मौत से पहले खिलाड़ी ने कराई थी मसाज! रिजॉर्ड के CCTV में नज़र आईं 4 महिलाएं

https://youtu.be/BE3b9f8qTHI

Tags

Share this story