TATA IPL 2022, CSK: जडेजा को हार से बचाने के लिए भगवान बन आ रहा है ये जांबाज खिलाड़ी, पढ़ें पूरी खबर

 
TATA IPL 2022, CSK: जडेजा को हार से बचाने के लिए भगवान बन आ रहा है ये जांबाज खिलाड़ी, पढ़ें पूरी खबर

TATA IPL 2022, CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में इस बार डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की हालत किसी हारे हुए शेर की तरह हो गई है. सीएसके 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और इकलौती ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल मैच खेला है.

अब चेन्नई को देखकर ऐसा लगता है कि चेन्नई इस बार शायद टॉप चार टीमों मे जगह ही ना बना पाए. जहा आईपीएल के अपने पहले दो मैचों में गेंदबाजी के बेअसर रहने के चलते चेन्नई हार गई तो वहीं अपने तीसरे मैच में बल्लेबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिससे सीएसके के फैंस का दिल ही टूट गया. शिवम दूबे (57) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर पाया और टीम पंजाब से 54 रनों से मैच हार गई.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में जब टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी नहीं चल रही है तो सीएसके के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसकी वजह से शायद अब चेन्नई जीत की पटरी पर लौटने की उम्मीद कर सकती है.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं. दीपक अपनी धारधार तेज गेंदबाजी के अलावा अपनी बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं दीपक चाहर के चोटिल होने की वजह से अब तक वो IPL 2022 में नहीं खेल पाए हैं.

दीपक चाहर इस चोट से उबरने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहे थे और अपनी फिटनेस पाने की भरपूर कोशिश कर रहे थे. ऐसे में अब दीपक और चेन्नई के फैंस के लिए एनसीए की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो दीपक चाहर को दो हफ्ते में एनसीए से रिलीज कर दिया जाएगा. इसके बाद दीपक मुंबई में सीएसके के साथ जुड़ जाएंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दीपक 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

दीपक चाहर वेस्ट इंडीज के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो टीम इंडिया से बाहर भी हो गए थे. इसके बाद खबर आई थी कि दीपक चाहर सर्जरी करवाएंगे और इसी वजह से वो आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. जिसके बाद दीपक ने सर्जरी नहीं कराई और अपनी फिटनेस पाने के लिए वो एनसीए के कैंप में कड़ी मेहनत करने लगे.

दीपक को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदा था। इसके साथ ही दीपक आईपीएल 2022 के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए थे।

दीपक ने अब तक आईपीएल में 63 मैच खैले है। जिसमें उन्होंने 7.80 की इकनॉमी के साथ 59 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ दीपक ने भारत के लिए 20 मैचों मे 26 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, SRH Vs LSG: इन बल्लेबाजों को गेंद डालने से क्यों डरते हैं गेंदबाज, जरुर जानें पूरी वजह

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story