IPL 2022: Lucknow Super Giants के तेज गेंदबाज मार्क बुड हो सकते हैं IPL से बाहर, जानें क्या है असली वजह

 
IPL 2022: Lucknow Super Giants के तेज गेंदबाज मार्क बुड हो सकते हैं IPL से बाहर,  जानें क्या है असली वजह

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 के शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जांयट्स (Lucknow Super Giants) की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबरों की माने तो आईपीएल (IPL 2022) में अपना पहला सीजन खेलने वाली लखनऊ को बड़ा झटका लग सकता है.

लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम में शामिल इग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क बुड (Mark Wood) आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.लखनऊ की टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक मार्क बुड चोटिए हो गए हैं. जिसके बाद उनके आईपीएल से बाहर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

बुड एंटिगा में वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान चोट का शिकार हो गए और अब वो वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

मार्क बुड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन कोहनी की चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए. यूके मीडिया रिपोर्ट की माने तो मार्क बुड लखनऊ के साथ किए गए 7.5 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को भी वापस ले सकते हैं. ऐसे में संभवनाएं जताई जा रहीं है कि बुड लखनऊ को आईपीएल खेलने के लिए मना कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

मार्क बुड के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में एक मात्र मैच खेला है. इस मैच में उन्होंन चार ओवर में 49 रन दिए थे जबकि बुड को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे में अगर मार्क बुड आईपीएल से बाहर होते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि ये झटका लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए कितना बड़ा सबित होगा।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: RCB अब तक नहीं जीत पाई है IPL की ट्रॉफी, क्या ये 6 कप्तान रहे हैं टीम की असफलता की वजह

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story