कुछ घंटों में शुरू होगा IPL 2023 Auction, 405 खिलाड़ियों पर 10 टीमें लगाएंगी जबरदस्त बोली, देखें पूरी डिटेल्स

 
कुछ घंटों में शुरू होगा IPL 2023 Auction, 405 खिलाड़ियों पर 10 टीमें लगाएंगी जबरदस्त बोली, देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2023 Auction: आईपीएल (IPL 2023) ऑक्शन की लाइव प्रकिया शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे शुरू होगी. जहां मिनी ऑक्शन में पहले 10 फ्रेंचाइजियों ने 991 खिलाड़ियों में से 369 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था. इसके बाद 36 खिलाड़ियों को और जोड़ने के बाद 405 खिलाड़ियों के लिए 10 टीमों के मालिक बोली लगाते हुए नजर आएंगे.

इस ऑक्शन के लिए सभी टीमों के मालिक कोच्ची पहुंच गए हैं. इसके साथ ही टीमों के कोचिंग स्टाफ भी ऑक्शन के लिए मौजूद रहेंगे. इस पूरी प्रक्रिया से पहले कल मॉक ऑक्शन हुआ था. जहां 10 टीमों ने अपनी अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. आज ये टीमें अपनी सोच को अमली जामा पहनाना चाहेगी.

WhatsApp Group Join Now
कुछ घंटों में शुरू होगा IPL 2023 Auction, 405 खिलाड़ियों पर 10 टीमें लगाएंगी जबरदस्त बोली, देखें पूरी डिटेल्स

इतने खिलाड़ी होंगे लाइन में

आपको बताते चलें कि आईपीएल के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो गया है. जहां कुल 991 खिलाड़ियों, जिनमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों शामिल हैं. अब कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को इन खिलाड़ियों बोली लगेगी. नीलामी वाले खिलाड़ियों में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

नाथन कूल्टर-नाइल
कैमरून ग्रीन
ट्रैविस हेड
क्रिस लिन
टॉम बैंटन
सैम कुरेन
क्रिस जॉर्डन
टाइमल मिल्स
जेमी ओवरटन
क्रेग ओवरटन
आदिल रशीद
फिल सॉल्ट
बेन स्टोक्स
एडम मिल्ने
जिमी नीशम
केन विलियमसन
रिले रूसो
वैन डेर डूसन
एंजेलो मैथ्यूज
निकोलस पूरनॉ
जेसन होल्डर

कुछ घंटों में शुरू होगा IPL 2023 Auction, 405 खिलाड़ियों पर 10 टीमें लगाएंगी जबरदस्त बोली, देखें पूरी डिटेल्स

1.5 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों

सीन एब्बोट, नाथन कूल्टर-नाइल, , जाय रिचर्डसन, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक और टाइमल मिल्स, जेसन रॉय, राइली मेरिडिथ, शेर्फन रदरफोर्ड, डेविड मलान, विल जैक्स, एडम जम्पा.

1 करोड़ की बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों

मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, जो रूट, हेनरिक क्लासेन, अकील होसैन, मुजीब-उर रहमान, तब्रैज शम्सी, डेरिल मिचेल, मोहम्मद नबी, काइल जेमिसन, एंड्रयू टाई, ल्यूक वुड, डेविड वीसे, मोजेज हेनरिक्स, मैट हेनरी, रोस्टन चेज और रहकीम कॉर्नवॉल, शाई होप, टॉम लैथम, माइकल ब्रैसवेल.

इन टीमों के पास हैं इतने पैसे

हैदराबाद- 42.25 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़ रुपए
चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ रुपए
गुजरात टाइटंस- 1925 करोड़ रुपए
राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8.75 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story