KKR ने घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज पर लुटाए पैसे, देखें इसके जबरदस्त आंकड़े

 
KKR ने घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज पर लुटाए पैसे, देखें इसके जबरदस्त आंकड़े

KKR: शुक्रवार को हुई आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भले ही किसी बड़े और विदेशी नाम पर पैसा नहीं लुटाया हो. लेकिन उन्होने घरेलू क्रिकेट में तबाही माचाने वाले एक विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. जिसके बाद अब ये धाकड़ बल्लेबाज केकेआर के लिए इस आईपीएल में धमाल मचाता हुआ नजर आएगा.

आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं नारायण जगदीसन की. कोलकाता की टीम ने 90 लाख रुपये में जगदीशन को अपनी टीम में शामलि कर लिया है. इस साल खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में तमिलनाडु की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एन जगदीशन (Narayan Jagadeesan) और साई सुदर्शन के साथ मिलकर लिस्ट ए में 416 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली. इस मैच में एन जगदीशन ने दोहरे शतक ठोक 277 रन की आतिशी पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now
KKR ने घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज पर लुटाए पैसे, देखें इसके जबरदस्त आंकड़े

जगदीशन का धमाकेदार रिकॉर्ड

एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी  में जबरदस्त खेल दिखाया है. उन्होंने तमिलनाडु के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज लगातार 5 मैच में 5 शतक ठोक दिए. जगदीशन इस सीजन में अब तक खेले 6 मैच में से 5 में शतक जमा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 159.80 के बेमिसाल औसत से कुल 799 रन बनाए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह.

खरीदे खिलाड़ी: वैभव अरोड़ा – 60 लाख, एन जगदीशन – 90 लाख, सुयश शर्मा- 20 लाख, डेविड वीस- 1 करोड़, कुलवंत खेजरोलिया- 20 लाख, लिटन दास- 50 लाख, मनदीप सिंह- 50 लाख, शाकिब अल हसन- 1.5 करोड़.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story