IPL 2023 Auction: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में जमकर लड़ेंगीं फ्रेंचाइजियां, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
IPL 2023 Auction: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में जमकर लड़ेंगीं फ्रेंचाइजियां, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

IPL 2023 Auction: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार खेल दिखाने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के होने वाले मिनी ऑक्शन पर खुलकर बात की है. इसके साथ ही उथप्पा ने बताया है कि उनके मुताबिक वो कौन से खिलाड़ी होंने जिन पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है.

इन तीन खिलाड़ियों पर लगेगी जोरदार बोली

आपको बता दें कि रॉबिन उथप्पा इस बार जियो सिनेमा की उस पैनल का हिस्सा है. जो ऑक्शन को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. जहां बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने उन टॉप 3 खिलाड़ियों के नाम बताया जिनके लिए ऑक्शन में टीमों के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिलेगी. इस दौरा उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम ही लिया है. साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया है.

WhatsApp Group Join Now

उथप्पा की इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और शिवम मावी (Shivam Mavi) का नाम शामिल है. ये तीनों ही खिलाड़ी अब तक आईपीएल में खेलते हुए आए हैं. इन्होंने ने पिछले सीजन में प्रदर्शन कर के भी दिखाया है.

1 - मयंक अग्रवाल

उथप्पा ने कहा कि मंयक अग्रवाल के लिए 2-3 टीमों के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती है. दो से तीन टीमों को अपने लिए ओपनर की तालाश है. मयंक अच्छे ओपनर हैं और टीम उन पर अच्छी बोली लगा सकती है.

मयंक अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे. टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. मयंक ने आईपीएल में 113 मैच खेल हैं. जहां 1 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2327 रन बनाए हैं.

2 - शिवम मावी

उथप्पा ने शिवम मावी के लिए कहा, वह तेज गेंदबाज हैं. अच्छी लाइन पर डालते हैं और युवा प्लेयर हैं. दुर्भाग्य से वह ऑक्शन में आ गए हैं. वह शानदार ऑल राउंडर होंगे. वह गेंदबाजी करते हैं फील्डर कमाल के हैं और बल्लेबाजी भी करते हैं. डेथ में वह अच्छा करते हैं. ऐसे में टीम उनको भी अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी.

शिवम मावी पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे. उन्होंने आईपीएल में 32 मैच खेल हैं और गेंद से 30 विकेट लिए हैं.

IPL 2023 Auction: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में जमकर लड़ेंगीं फ्रेंचाइजियां, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

3 - जयदेव उनादकट

रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए इस समय टेस्टे मैच खेल रहे जयदेव उनादकर को अपना तीसरा अहम खिलाड़ी बनाया है. उथप्पा ने कहा कि, वो लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं. लम्बे कद के हैं. शानदार प्रदर्शन रहा है. उनकी गेंदबाजी में वेरिएंट है. सौराष्ट्र के लिए अभी खिताब जीता है. तो वह भी ऑक्शन में हाई डिमांड में रहेंगे.

उनादकट ने अपना पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. उन्होंने आईपीएल में 91 मैच खेलते हुए 91 विकेट अपने नाम किए हैं.

IPL 2023 Auction: इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में जमकर लड़ेंगीं फ्रेंचाइजियां, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

इस बार आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन (Mini Auction) 23 दिसंबर को कोचि में होने वाला है. इस ऑक्शन की शुरूआत भारतीय समयनुसार, दोपर 2:30 बजे से होगी. जिसमें आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने वाली हैं. जहां पर कई खिलाड़ियो की किस्मत का फैसला होने वाला है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story