IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने भारत के युवा खिलाड़ियों पर कंसा तंज, रोहित-विराट को कही ये बड़ी बात

 
IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने भारत के युवा खिलाड़ियों पर कंसा तंज, रोहित-विराट को कही ये बड़ी बात

IPL 2023: आईपीएल 2023  (IPL 2023)  का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हॉग (Brad Hogg) ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी बात कह डाली है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के युवा खिलाड़ियों पर भी तंज कस दिया है.

हॉग की युवा खलाड़ियों को नसीहत

ब्रेड हॉग ने इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि, इंडिया के क्रिकेट पर आईपीएल का नकारात्मक प्रभाव क्यों पड़ रहा है. आईपीएल इंडियन क्रिकेट को काफी प्रभावित करता है क्योंकि अब जो युवा पीढ़ी आ रही है वो केवल आईपीएल पर ही अपना ध्यान केंद्रित करती है.

WhatsApp Group Join Now

हॉग ने आगे कहा कि, भारत के युवा खिलाड़ी टी20 क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान के चलते दूसरे फॉर्मेट पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे है. ऐसे में वो नहीं जानते कि एक गेंदबाज किस तरह बल्लेबाजों को आउट कर के लिए सेट करता है. इसी वजह से वो लंबी पारी नहीं खेल पाते हैं.

विराट-रोहित जैसे नहीं हैं भारतीय युवा

हॉग यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे नहीं हैं. इन युवा खिलाड़ियों को विराट और रोहित जैसा खेलाना चाहिए. भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को और अधिक प्रभावित है करना होगा.

IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने भारत के युवा खिलाड़ियों पर कंसा तंज, रोहित-विराट को कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लूट सकता है महफिल

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ग्रीन कैमरून (Cameron Green) पर सभी की निगाहें रहेंगी. ग्रीन की मूल कीमत 2 करोड़ है. ऐसे में कई फ्रैंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए मोटी बोली लगा सकती हैं.

कैमरून ग्रीन 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी हैं. जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाता है. ऐसे में आईपीएल में हर एक टीम उनको अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. ऐसे में अगर कोई भी टीम इनको आईपीएल में खरीद लेती है तो उसका पलड़ा जरूर भारी हो जाएगा.

ग्रीन एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है, जो 150 रन बना सकते है़ और अपनी मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ग्रीन फिनिशर के साथ-साथ शुरुआती भूमिका भी अच्छी तरह निभा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने कुछ माह पहले भारत में खेले गए टी20 सीरीज के तीन मैचों में 215 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी के दौरान उनके खाते में कई विकेट भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story