IPL 2023: तिरुपति बालाजी मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंची CSK, पांचवीं बार विजेता बनने के बाद की गई विशेष पूजा

 
IPL 2023: तिरुपति बालाजी मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंची CSK, पांचवीं बार विजेता बनने के बाद की गई विशेष पूजा

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने आईपीएल 2023 ट्रॉफी (IPL 2023 Trophy) की ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत ली है. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने एक अनोखा कदम उठाया है जिसकी सराहना काफी लोग कर रहे हैं. दरअसल टीम मैनेजमेंट चेन्नई स्थित मंदिर में ट्रॉफी को लेकर गई और वहां पूजा अर्चना की है. इस दौरान आईपीएल ट्रॉफी को भगवान का आशीर्वाद दिलाया गया है. सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन पूजा में शामिल रहे.

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को होना था जो बारिश के चलते नहीं हो पाया था. फिर इस मैच में रिजर्व डे पर यानी 29 मई को स्फिट कर दिया गया. इसके बाद 29 मई की रात मैच में फिर बारिश ने दस्तक दी और मैच का परिणाम 30 मई को आया. ये फाइनल मैच 30 घंटों से उपर चला. चेन्नई को इस ट्रॉफी को जीतने के लिए 30 घंटों से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. चेन्नई की टीम ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की है.

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई सुपर किंग्स का टीम मैनेजमेंट मंगलवार को एन श्रीनिवासन की मौजूदगी में आईपीएल ट्रॉफी के साथ मंदिर पहुंचा और स्पेशल पूजा की गई. चेन्नई ने थियागाराज नगर के तिरुपति मंदिर में की गई इस विशेष पूजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूजा में सीएकके के खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया इस दौरान केवल टीम मैनेजमेंट ही नजर आया.

https://twitter.com/Warlock_Shabby/status/1663570081723584512?s=20

फाइनल मैच का हाल

इस मैच में गुजरात टाइंटस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए. बारिश ने दस्तक दे दी.चेन्नई सुपर किंग्स के डकवर्थ लुइस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला. इस 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चन्नई की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया और पांचवी बार आईपीएल की विजेता बन गई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story