इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल के आगाज से पहले ही अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. सीएसके ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले अपनी जर्सी लॉन्च की है. आपको बात दें कि आईपीएल के ओपनिंग मैच में चेन्नई की टीम खेलती हुई नजर आएंगी. जहां चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइंट्स से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. ये मैच 31 मार्च को होगा. जहां टीम की कप्तानी फिर से महेंद्र सिहं धोनी (MS Dhoni) करते हुए नजर आएंगे.
सीएसके की नई जर्सी
चेन्नई सुपर किंग्स के जर्सी लांच इवेंट में टीम के कप्तान एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स समेत सभी प्लेयर्स मौजूद रहे. मैनेजमेंट ने सभी प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी. ये इवेंट काफी ज्यादा अच्छा रहा. जहां टीम के अनुभवी प्लेयर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनकी जर्सी कप्तान धोनी ने सौंपी. तो वहीं कप्तान के अलावा टीम के सीईओ, कोच ने अन्य प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी.
आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी अपने होम ग्राउंड पर अपना पहला मैच 3 अप्रैल को खेलेगी. जहां वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलती हुई नजर आएंगी. एमएस धोनी 4 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेलने जा रहे हैं. ये वहां के फैंस के लिए काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. ऐसे में हो सकता है कि धोनी के फैंस उन्हें आखिरी बार आईपीएल खेलते हुए देखें.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया