comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIPL 2023: पंत की जगह दिल्ली ने इस तूफानी बल्लेबाज को बनाया कप्तान, अक्षर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2023: पंत की जगह दिल्ली ने इस तूफानी बल्लेबाज को बनाया कप्तान, अक्षर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Published Date:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत में अब चंद दिनों का ही समय बचा है. इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. अब टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में होगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने वॉर्नर को अपना नया कप्तान चुना है. इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम की उपकप्तानी सौंपी है.

पंत की जगह वॉर्नर बने कप्तान

आपको बात दें कि आईपीएल 2023 से कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पहले ही बाहर हो गए थे. अब उनकी जगह पर प्रबंधन और रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर को टीम की कप्तानी के लिए चुना गया है. इसका ऑफिशयलिय ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई है.

डेविड वॉर्नर के नाम का बजता है डंका

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बतौर कप्तान 2016 आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं. वॉर्नर आईपीएल 2022 में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्हें दिल्ली ने नीलामी में ₹6.25 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने पिछले साल 12 मैचों में 48 के औसत और 150.52 के स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतकों के साथ 432 रन बनाए थे.

इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. इसके सात एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस सीजन के पहले मैच की बात करें तो वो सीरीज 15 की विनर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों होंगी. जो अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत राज के अलग-अलग 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...