DC vs PBKS IPL 2023: दिल्ली ने बिगाड़ा पंजाब का खेल, 15 रनों से धूल चटाकर किया प्लेऑफ रेस से लगभग बाहर

 
DC vs PBKS IPL 2023: दिल्ली ने बिगाड़ा पंजाब का खेल, 15 रनों से धूल चटाकर किया प्लेऑफ रेस से लगभग बाहर

DC vs PBKS IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 64 वां मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन नबाए. दिल्ली के लिए इस मैच में पृथ्वी शॉ और राइले रूसो ने शानदार अर्धशतक की पारी खेली. पंजाब 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 198 रन 8 विकेट खोकर बना पाई और 15 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के तगड़ा झटका लगा है लगभग अब पंजाब की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

PBKS की पारी - 198/8

कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. शिखर 0 पर आउट हो गए और प्रभसिमरन भी 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अथर्व तायडे और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर पारी को 50 रन से 128 रनों तक पहुंचाया. अथर्व तायडे ने पंजाब के लिए 55 और लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रनों की आतिशी पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

इनके अलावा जितेश शर्मा 0, शाहरुख खान 6, सैम कुर्रन 11, हरप्रीत ब्रार 0 और राहुल चाहर 0 पर पवेलियन लौटे. दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्खिया और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1658886394071363585?s=20

DC की पारी - 214/2

दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 10.2 ओवर में 94 रन जोड़ दिए. दिल्ली को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा. उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्को के साथ 46 रन की पारी खेली. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शॉ ने 38 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के साथ 54 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/JioCinema/status/1658857378350247936?s=20
https://twitter.com/JioCinema/status/1658845192034848768?s=20

राइले रूसो ने मचाया तहलका

इसके अलावा दिल्ली के लिए राइले रूसो ने तूफानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. रूसो इस मैच छक्के चौकों की बरसात कर दी. उन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 82 रन की पारी खेली. इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से सैम कुर्रन ने 2 विकेट चटकाए.

https://twitter.com/IPL/status/1658857911479836672?s=20

इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर पंजाब के कप्तान शिखर धवन और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर आए. जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएंगी. इस मैच में पंजाब ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए है. तो वहीं दिल्ली की टीम ने इस मैच में 1 बदलाव किया है.

https://twitter.com/IPL/status/1658829213368033281?s=20

DC vs PBKS की प्लेइंग 11

दिल्ली

डेविड वॉर्नर (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर)
राइले रूसो
अक्षर पटेल
अमन हकीम खान
यश धुल
कुलदीप यादव
एनरिक नॉर्खिया
ईशांत शर्मा
खलिल अहमद

पंजाब

शिखर धवन (कप्तान)
अथर्व तायडे
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
सैम कुर्रन
हरप्रीत ब्रार
शाहरुख खान
कगीसो रबाडा
राहुल चाहर
नाथम एलिस
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story