DC vs RCB Match Prediction: दिल्ली को आसानी से रौंद देगी आरसीबी, देखें आंकड़े

 
DC vs RCB Match Prediction: दिल्ली को आसानी से रौंद देगी आरसीबी, देखें आंकड़े

DC vs RCB Match Prediction: दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच शनिवार यानी 6 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 50वां मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस दौरान आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसी और डीसी की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए दिखाई देंगे. इन दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो बैंगलोर की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 प्वाइंट्स के लेकर नंबर 5 पर बनी हुई है. जबकि दिल्ली की टीम 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार लेकर 6 प्वाइंट्स की मदद से नंबर 10 पर बनी हुई है. ऐसे में आंकड़ों पर जाएं तो दिल्ली की टीम को आरसीबी जैसी मजबूत टीम आराम से मात दे देगी.

गुजरात का पलड़ा दिल्ली परा भारी
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें इससे पहले आईपीएल 2023 के 7वें मैच में एक दूसरे से टकराई थीं. जहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से 11 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली पर भारी बैंगलोर

बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी पारी की शुऊआत करने के लिए आते हैं. बैंगलोर के लिए विराट 8 मैच में 233 और फाफ 8 मैचों 422 रन बना चुके हैं. दिल्ली की टीम अब तक अपना सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन तक नहीं ढूंढ पाई है. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर 8 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 306 रन बना चुके हैं. इस दौरान सामने से वॉर्नर का साथ किसी ने भी नहीं दिया है. ऐसे में ओपनिंग में बैंगलोर की ओपनिग जोड़ी दिल्ली पर बहुत ज्यादा भारी है.

मिडिल ऑर्डर में बराबर की टक्कर

बैंगलोर के का मिडिल ऑर्डर और लॉअर ऑर्डर खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. ग्लेन मैक्सवेल ने 3 अर्धशतकों के साथ 262 रन बना चुके हैं. दिल्ली की टीम में कौन कहां खेलेगा ये भी तय नहीं क्योंकि टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार निराशाजन प्रदर्शन कर रहा है. इस क्षेत्र में भी बैंगलोर ही दिल्ली पर भारी दिखाई दे रही है.

दिल्ली की टीम के पास बस अक्षर पटेल के रूप में एक अच्छा फिनिशर मौजूद है. जो लगभग हर मैच में रन बना रहा है. अक्षर ने अब तक 9 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 238 रन बना चुके हैं. ऐसे में बैंगलोर पर अक्षर भारी पड़ सकते हैं.

गेंदबाजी में बैंगलोर के सामने दिल्ली बौनी

दिल्ली की टीम अक्सर विकेट के लिए तरसती हुई नजर आती है. दिल्ली के लिए सिर्फ कुलदीप यादव ने 9 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. दिल्ली के लिए कोई भी गेंदबाज ठीक से विकेट तक नहीं चटका पा रहा है. बैंगलोर के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सिराज 9 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं तो वहीं टीम के लिए हर्षल पटेल भी 9 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1654470644267102208?s=20

पहली जंग में बैंलगोर हावी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) की पहली टक्कर आईपीएल (IPL 2023) के 20वें मैच में हुई थी. जहां बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई. ऐसे में एक बार फिर आरसीबी डीसी को मात दे सकती है.

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 53% रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 47% दिल्ली कैपिटल्स के जीतने के चांस हैं.

Tags

Share this story