comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIPL 2023: क्या धोनी को मिल गया उनका ब्रह्मास्त्र? CSK के लिए चोट को मात देकर करेगा धमाकेदार वापसी

IPL 2023: क्या धोनी को मिल गया उनका ब्रह्मास्त्र? CSK के लिए चोट को मात देकर करेगा धमाकेदार वापसी

Published Date:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. ऐसे में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम एक बार फिर धमाका मचाना चाहेगी. इस बार धोनी की टीम के लिए धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) वापसी करने वाले हैं. दीपक ने आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेला था. आईपीएल 2022 में चोट के चलते बाहर रहे थे. जबकि दीपक चाहर को मोटी रकम में सीएसके ने रिटेन किया था. इस आईपीएल एक बार फिर दीपक चाहर का जलवा देखने को मिलेगा. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीरीज खेल रहे हैं. अगर टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो धोनी का आखिरी मैच लीग का आखिरी मैच होगा. ऐसे में धोनी दीपक चाहर से गेंद और बल्ले दोनों के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.

चेन्नई और गुजरात के बीच होगा पहला मैच

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजराट टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. जिसमें टीम को दीपक चाहर से बहुत उम्मीद रहने वाली हैं.

दरअसल दीपक चाहर पिछले सीरीज स्ट्रेस फ्रैक्चर और क्वाड ग्रेड 3 टीयर नामक दो चोट से जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी की थी. लेकिन वो फिर से चोटिल हो गए. अब वो पूरी तरह फिट हैं.

दीपक ने बताई चोट की सच्चाई

दीपक चाहर ने हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि, मैंने पिछल दो-तीन महीने से कड़ी मेहनत की है. अब मैं पूरी तरह फिट हूं और आईपीएल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं. मैं एक बल्लेबाज होता तो खेलता रहता लेकिन जब आप एक गेंदबाज होते है तो स्ट्रेस फ्रैक्चर होता, तो वापस लय में आना मुश्किन होता है.

उन्होंने आगे कहा कि, अब महिला क्रिकेटर को महिला प्रीमियर लीग की वजह से इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सामने खेलने का मौका मिलेगा। इससे महिला क्रिकेटरों को मदद मिलेगी. ये काफी बड़ी बात है महिला क्रिकेट के लिए.

IPL 2023

कैसा रहा था चेन्नई का सफर

चेन्नई सुपर किंग्स का साल 2022 का सफर बेहद निराशाजनक रहा था. जहां चेन्नई की कमान पहले रविंद्र जडेजा को मिली थी. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने सभी मैचों खराब प्रदर्शन करते हुए हार का सामना किया था. जिसके बाद धोनी की दोबार कप्तानी दी गई और टीम अच्छा प्रदर्शन करने लगी. इसके तुरंत बाद रविंद्र जडेजा चेन्नई की टीम को छोड़कर बाहर चले गए. जहां टीम ने उनके बाहर होने पर चोट की बात कही तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों और धोनी के साथ अनबन की बातें कहीं गईं. ऐसे में अब टीम के लिए साल 2023 में नई शुरूआत है. अब जडेजा और टीम पूराना सब भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे. साल 2022 में चेन्नई लास्ट 2 टीमों में थी.

दीपक का आईपीएल करियर

दीपक को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदा है. दीपक आईपीएल 2022 के सबसे महंगे गेंदबाज हैं. दीपक ने अब तक आईपीएल में 63 मैच खैले हैं. जिसमें उन्होंने 7.80 की इकनॉमी के साथ 59 विकेट हासिल किए हैं.इसके साथ दीपक ने भारत के लिए 20 मैचों मे 26 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

ये भी पढे़ं : Video IPL 2022: Yuzvendra Chahal का मजेदार वीडियो देख फैंस का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...