{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने में किस देश के खिलाड़ी रहे हैं आगे, जानें

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस सीजन का अंत 28 मई को विजेता मिलने के साथ हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से 18 मैच डबल हेडर में होंगे. इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. लीग स्टेज में हर टीम 14 मैच खेलेगी. इस बार 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में रखा गया है. ये सभी टीमें 12 शहरों में मैच खेलेंगे. तो आइए इससे पहले हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गति से गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे.

1 – एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के नाम आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने आईपीएल 2020 में 156 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा तेज गति से गेंद डाली थी. इसके अलावा एनरिक नॉर्टजे दो बार 155 किलोमीटर की रफ्तार से भी गेंद डाल चुके हैं. एनरिक नॉर्टजे अब तक आईपीएल के 24 मैचों में 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

2 – कगिसो रबाडा

आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वालों में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नाम भी शामिल है. रबाडा ने साल 2012 में 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे और 2019 में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डाली थी. कगिसो रबाडा ने आईपीएल के 50 मैचों में 76 विकेट अपने नाम किए हैं.

3 – डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल में सबसे पहले तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे. उन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. ये गेंद आईपीएल इतिहास की सबसे तेज पहली गेंद थी. स्टेन ने 95 आईपीएल मैचों में 97 विकेट हासिल किए हैं.

उमरान और फर्ग्यूसन ने बनाया नया रिकॉर्ड

आपको बाद दें कि आईपीएल 2022 में इन दिनों गेंदबाजों का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इन एक ही देश के तीन गेंदबाजों के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन कोई उमरान और फर्ग्यूसन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं.

फर्ग्यूसन ने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी.

उमरान मलिक ने 157.00 kmph की रफ्तार से गेंद डाली. 

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया