लखनऊ के IPL 2023 से एलिमिनेट होने के बाद आए गौतम का गंभीर रिएक्शन, जानें ट्विट कर लिखी कौन सी बड़ी बात

 
लखनऊ के IPL 2023 से एलिमिनेट होने के बाद आए गौतम का गंभीर रिएक्शन, जानें ट्विट कर लिखी कौन सी बड़ी बात

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस साल एक बार फिर चर्चाों में रहे. चाहें फिर वो उनका वर्ताब हो या उनकी टीम का मैदान पर प्रदर्शन, गंभीर में हमेशा लाइमलाइट बटोरी. अब जब लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए है तो गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए फैंस के थैंक्यू बौला है. दरअसल लखनऊ की टीम आईपीएल (IPL 2023) सीजन 16 से बाहर हो गई है. मुंबई की टीम ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 81 रनों से कारारी मात देकर एलिमिनेट कर दिया है. लखनऊ की टीम का सफर इस साल भी पिछले साल की तरह खत्म होगा है.

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले लखनऊ के गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए. लखनऊ की टीम 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई और 81 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली.

WhatsApp Group Join Now

गौतम का गंभीर रिएक्शन

गौतम गंभीर ने ट्विट कर अपना रिऐक्शन देते हुए लिखा कि, ‘गिरे हैं, लेकिन हारे नहीं. इतना प्यार दिखाने के लिए फैन्स को तहे दिल से शुक्रिया. हम वापसी करेंगे.’ आपको बता दें कि पिछले साल भी गौतम गंभीर नेत्रत्व में लखनऊ की टीम को नंबर तीन पर ही रहकर संतुष्ट करना पड़ा था. इस बार भी टीम का हाल वैसा ही रहा है.

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1661618619279896576?s=20

लखनऊ की टीम का सफर

इस साल टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम ने शानदार खेल दिखाया और नंबर 3 पर जगह बनाई. लखनई की टीम ने लीग स्टेज में 14 मैच खेले जहां उसे 8 मुकाबलों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम का एक मैच बारिश के चलते धूल गया था. ऐसे में टीम के 17 प्वाइंट्स थे और वो आईपीएल की अंक तालिका में नंबर 3 की टीम थी और टीम को एलिमिनेटर में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story