LSG vs CSK: Ravindra Jadeja ने लहराती गेंद पर स्टोइनिस का डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

 
LSG vs CSK: Ravindra Jadeja ने लहराती गेंद पर स्टोइनिस का डंडा तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेले जा रहे मैच में चेन्नई के स्पिनर्स ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में तहलका मचा दिया है. सीएसके के गेंदबाजों ने लखनऊ को बल्लेबाजों के दांतों तले चने चबा दिए. चेन्नई के स्पिनर्स के आगे लखनऊ ने 10 ओवर में 44 रन तक आते हुए अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया. इस दौरान रविंद्र जडेजा, मोईन अली और महेश तीक्षणा ने तहलका मचा दिया. इस दौरान रविंद्र जडेजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडयो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं जहां जडेजा एक जादूई गेंद डालते हुए नजर आ रहे हैं.

जडेजा की जादूई गेंद पर बोल्ड हुए स्टोइनिस

दरअसल इस मैच में रविंद्र जडेजा लखनऊ की पारी का सातवां ओवर डालने के लिए आए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद मार्कस स्टोइनिस को लेग स्टंप पर डाली जिसे स्टोनिस ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए खेलने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही वो गेंद को खेलने के लिए आगे आए वैसे ही जडेजा की गेंद से कांटा बदल लिया और स्टोइनिस का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. स्टोइनिस की गिल्लियां हवा में उड़ते ही लखनऊ को चौथा झटका लग गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1653716716189528065?s=20

तीक्षणा ने 2 गेंदों में किए 2 शिकार

जडेजा से पहले महेश तीक्षणा पारी छठवें ओवर में 2 गेंदों में 2 विकेट ले चुके थे. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद मनन बोहरा को डाली. इस गेंद को बोहरा ने ऑफ स्टंप पर आकर पीछे की ओर शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लगी और वो बोल्ड हो गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या को अजिंक्य रहाणें के हाथों स्पिल में कैट आउट कर दिया

मोईन अली ने चेन्नई को पहली सफलता कायल मेयर्स को कैच आउट कर दिलाई. मोईन ने अपना दूसरा विकेट कर्ण शर्मा के रूप में लिया. उन्होंने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर 9 रन के स्कोर पर कर्ण को कॉटनबोल्ड कर दिया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1653721414896353281?s=20

CSK vs LSG की प्लेइंग 11

चेन्नई

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
ऋतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
मोईन अली
शिवम दुबे
रविंद्र जडेजा
मथीसा पथीराना
तुषार देशपांड़े
महेश थीकसाना
दीपक चाहर

लखनऊ

काइल मेयर्स
मनन बोहरा
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
कर्ण शर्मा
मार्कस स्टोइनिस
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
कृष्णप्पा गौतम
नवीन-उल-हक
मोहसिन खान
रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story