IPL 2023: ये टीमें बना चुकी हैं आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
IPL 2023: ये टीमें बना चुकी हैं आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर, जानें इनके धमाकेदार आंकड़े

आईपीएल (IPL 2023) की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है. आज से ठीक 8 दिन बाद 31 मार्च को आईपीएल के 16वें सत्र की शुरूआत हो जाएगी. इस सीजन में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जो अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत राज के अलग-अलग 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी. इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. इसके साथ एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से 18 मैच डबल हेडर में होंगे. इससे पहले आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताने वाले हैं. जिनके नाम पर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है.

1 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल में सबसे बडा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के नाम है. आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंद में 13 चौकों और 17 छक्कों के साथ 175 रन बनाए थे.

WhatsApp Group Join Now

2 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी आरसीबी (RCB) के नाम दर्ज है. साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए कोहली की टीम मे 248 रन जड़ डाले थे. इस मैच में विराट ने 109 और डिविलियर्स ने 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

3 – चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 14 का खिताब जीतने वाली सीएसके (CSK) ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी क्रम के सामने आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. चेन्नई ने मुरली विजय ने 127 और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल के 62 रनों की बदौलत 246 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.

4 – कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 245 रन का विशाल स्कोर बनाया था. केकेआर के लिए वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने 75 और दिनेश कार्तिक ने 50 रन बनाए थे.

5 – चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2008 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के के नेत्रत्व में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 240 रन का स्कोर बनाया था. इस मैच में आईपीएल के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने मात्र 13 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

ये 5 टीमें आईपीएल की सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों में टॉप 5 में शामिल हैं. आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दो बार अपने नाम किया है. लेकिन टीम अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story