{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: ये हैं वो 10 फैक्ट्स जिसमें छुपा हुआ है आईपीएल का पूरा इतिहास, तुरंत जान लें आप

 

IPL 2023: 31 मार्च से भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023)  की शुरूआत होने वाली है. इस बार 10 टीमों अपना जलावा दिखाती हुई नजर आएंगी. ऐसे में क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड बनते और कई रिकॉर्ड टूटते हुए देखे जा सकते हैं. आईपीएल में फैंस ऐसा ही कुछ रिकॉर्ड्स को अक्सर जानने की कोशिश करते हैं. तो आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले हम आपको आईपीएल से जुड़े 10 ऐसे फैक्ट से बारे में बताने वाले हैं. जिसको जानकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे.

1 - कैसे हुई आईपीएल की शुरूआत

आईपीएल के बारे में सबसे पहला ख्याल ललित मोदी के मन में आया था. जिसे उन्होनें साल 2007 में एक आईडिया के तौर बीसीसीआई के सामने रखा था. लेकिन शायद आपको मालूम न हो कि ललित मोदी के इस आईडिया को जब बीसीसीआई ने पहली बार सुना था तो उन्होंने अगले साल ही आईपीएल के पहले सीज़न की शुरुआत कर दी.

2 - कब खेला गया था पहला IPL

देश में आईपीएल का सबसे पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था. जिसका पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था. आईपीएल सीजन 1 के खिताब राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था.

3 - IPL के इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस रहे हैं. जिन पर पिछले साल के आईपीएल में पैसों की झमाझम बारिश हुई थी. उन्हें आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

4 - IPL की कीमत

इंडियन प्रीमियर लीग दुनियां का चौथा सबसे बड़ा स्पोर्ट लीग माना जाता है. जिसकी कीमत 7 बिलियन डॉलर हैं जिसे अगर इंडियन करंसी में गिना जाए तो लगभग इसकी कीमत 50 हजार करोड़ होती है.

5 - पाकिस्तान के ये खिलाड़ी खेल चुके हैं IPL

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना बैन हैं. साल 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले और 26/11 की घटना के बाद यह फैसला लिया गया था कि आईपीएल में पाकिस्तान के प्लेयर्स को खेलने नहीं दिया जाएगा. आईपीएल के पहले सीजन में कुछ पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें शाहिद आफरदी, सोहैल तनवीर, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, सलमान बट, उमर गुल, और मोहम्मद हफीज शामिल हैं.

6 - एक सीजन में सबसे ज्याद रन बनाने वाले खिलाड़ी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में एक सीरीज में 973 बनाए थे. जो कि अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन हैं.

7 - किसने जीती सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई ने 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया हैं. IPL 2013, IPL 2015, IPL 2017, IPL 2019 और IPL 2020 में मुंबई इंडियंस खिताब जीत चुकी है.

8 - सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाला खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ओरेंज कैप जीतने वालों में डेविड वार्नर का नाम शामिल है. उन्होंने IPL 2015, IPL 2017 और IPL 2019 में अपने दमदार प्रदर्शन को दिखाते हुए 3 बार इस कैप को अपने नाम किया है.

9 - छक्कों और शतक का सरताज कौन

क्रिस गेल मैदान में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए खास पहचाने जाते हैं. उन्होनें आईपीएल की 131 पारियों में 357 छक्के लगाएं हैं. गेल का यह रिकॉर्ड अब तक किसी खिलाड़ी द्वारा नहीं तोड़ा गया है. इसके साथ ही गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं. उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं.

10 - भारत के खिलाड़ी का सबसे लंबा छ्क्का

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा छक्का भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मारा था. उनके इस छक्के की लंबाई 124 मीटर थी

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह