{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 Impact Player Rule: तबाही मचाने आ गया है ये नया नियम, जानें टीमें कैसे करेंगी इसका इस्तेमाल

 

IPL 2023 Impact Player Rule: आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. ऐसें में इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) लागू किया जाएगा. ये नियम पहली बार आईपीएल इतिहास में लागू किया जा रहा है. बीसीसीआई की ओर से इस नियम की पहले ही पुष्टि कर दी थी. ये नियम भारत की घेरलू क्रिकेट में अपनाया जा चुका है. सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये नियम अपना जलवा बिखेर चुका है. इस नियम के तहत अब टीम और कप्तानों को बहुत बड़ा फायदा मैच के दौरान होने वाला है. तो आइए इस नियम के बारे में डिटेल में जानते हैं.

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर की नई अपडेट

इस नियम के तहत किसी भी स्थिति में विदेशी प्लेयर्स की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी. अभी तक IPL की एक टीम प्लेइंग 11 में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को रख सकती है. इम्पैक्ट प्लेयर के आने के बाद भी यह संख्या जस की तस रहेगी. इसके मुताबिक भारतीय प्लेयर ही इम्पैक्ट प्लेयर होगा.

इस नई अपडेट के अनुसार इम्पैक्ट प्लेयर सिर्फ भारतीय प्लेयर हो सकता है. लेकिन विदेशी प्लेयर भी इम्पैंक्ट प्लेयर बन सकता है. वो तब जब आईपीएल टीम की प्लेइंग 11 में अगर चार विदेशी प्लेयर्स खेल रहे हैं तो विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बन सकता. लेकिन अगर प्लेइंग 11 में 4 से कम खिलाड़ी विदेशी हैं तो इस स्थिति में विदेशी प्लेयर को भी इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर उतारा जा सकता है.

क्या है इम्पैक्ट पेल्यर नियम

इस नियम के मुताबिक टीम मुश्किल घड़ी में या मैच के बीच में प्लेइंग 11 में 1 कोई बदलाव कर सकेंगे. इस नियम के तहत अब मैच में 11 नहीं 12 खिलाड़ी खेलेंगे. इस नियम की मदद से अब टीम मैच के बीच में किसी भी खिलाड़ी को 12वें खिलाड़ी से सब्सटीट्यूट कर सकते हैं. इस नियम का पालन हो उसके लिए भी नियम बनाए गए हैं.

कब और कैसे लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम

  • कप्तान टॉस के दौरान प्लेइंग 11 के अलावा 4 प्लेयर्स के नाम दर्ज करवाएगा. जो इम्पैक्ट प्लेयर बन सकते हैं. यानी कप्तान को कुल 15 प्लेयर्स के नाम देंगे होंगे.
  • बल्लेबाजी करते हुए विकेट गिरने के बाद या किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर को लाया जा सकता है.
  • गेंदबाजी टीम भी इम्पैक्ट प्लेयर को विकेट गिरने के दौरान ला सकती है. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर उस ओवर की बची हुई गेंदें नहीं डाल सकता. जिस ओवर में विकेट गिरा हो.
  • जो प्लेयर इम्पैक्ट प्लेयर के बदले बाहर जाएगा, वो फिर उस मैच में दोबारा नहीं खेल सकेगा. वह प्लेयर सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनकर भी नहीं लौट सकेगा.
  • बीसीसीआई के अनुसार इम्पैक्ट प्लेयर कप्तान की भूमिका में भी नहीं हो सकता.
  • अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो अभी वर्मतान के नियम के अनुसार ही प्लेयर बदला जाएगा. अगर अंपायर संतुष्ट होता है कि खिलाड़ी सचमुच में चोटिल है या मैच के दौरान बीमार हो गया है तो सब्स्टीट्यूट प्लेयर के रूप में दूसरा प्लेयर खेलने आ सकेगा.
  • सब्स्टीट्यूट प्लेयर गेंदबाजी नहीं कर सकेगा और ना ही वह कप्तान की भूमिका निभा पाएगा. बल्लेबाजी या गेंदबाजी टीम पर पेनल्टी टाइम के लिए वो समय भी देखा जाएगा, जो प्लेयर मैदान के बाहर जाने के लिए लगाएगा.
  • सब्स्टीट्यूट प्लेयर गेंदबाजी नहीं कर सकेगा और ना ही वह कप्तान की भूमिका निभा पाएगा। बल्लेबाजी या गेंदबाजी टीम पर पेनल्टी टाइम के लिए वो समय भी देखा जाएगा, जो प्लेयर मैदान के बाहर जाने के लिए लगाएगा.
  • अगर मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी यानी बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाता है और इम्पैक्ट प्लेयर उसके बदले आता है, ऐसे में रिटायर्ड वाला प्लेयर रेप्लसेड प्लेयर के रूप में नामित है तो वो प्लेयर दोबारा आकर नहीं खेल सकता.
  • अगर एक बल्लेबाज रिटायर्ड होकर बाहर जाता है, इम्पैक्ट प्लेयर उसकी जगह खेलने आता है लेकिन जो प्लेयर रिटायर्ड होकर बाहर गया है वो नहीं बल्कि दूसरा कोई प्लेयर रेप्लस प्लेयर के रूप में नामित है तो रिटायर्ड वाला प्लेयर वापस आकर मैच में खेल सकेगा.
  • किसी भी स्थिति में सिर्फ 11 बल्लेबाज ही बल्लेबाजी कर सकेंगे. सिर्फ 4 विदेशी प्लेयर्स ही खेल सकेंगे.

गेंदबाजी टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम

  • गेंदबाजी वाली टीम इम्पैक्ट प्लेयर को किसी भी समय ला सकती है. हां अगर वह किसी विकेट गिरने पर मैदान में आता है, तो वह उस ओवर की बची हुई गेंदें नहीं डाल सकेगा. उसे एक नए ओवर से शुरुआत करनी होगी.
  • ओवर खत्म होने के साथ टीम इम्पैक्ट प्लेयर को लाना चाहती है तो उसे पहले ग्राउंड अंपायर को सूचित करना होगा. अंपायर इशारा करेगा कि इम्पैक्ट प्लेयर लाया जा रहा है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर अपने 4 ओवरों को पूरा डाल सकता है, लेकिन वह बीच में किसी भी ओवर से शुरुआत नहीं कर सकता. अगर कोई गेंदबाज ओवर के बीच में चोटिल हो जाता है और बाहर चला जाता है तो पहले की तरह उस ओवर की बची हुई गेंदें अन्य प्लेयर डाल सकेगा. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नए ओवर से शुरुआत करेगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो