{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

 

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय बाकी है. तीसरे दिन यानी 31 मार्च को तो आपको क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलने वाला है. दरअसल 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंट्स के बीच आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला जाना है. इस बार टूर्नामेंट में की शुरूआत 31 मार्च से होगी तो वहीं अतं 28 मई को विजेता मिलने के साथ हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. इस बार 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में रखा गया है. ये सभी टीमें 12 शहरों में मैच खेलेंगे. तो आइए इससे पहले हम आपको बताते हैं कि आईपीएल की टीमों के मालिक टूर्नामेंट के दौरान कैसे पैसा कमाते हैं.

इन 5 तरीकों से होती है करोड़ों की कमाई

Media Rights

मीडिया राईट्स यानि वो चैनल जो आईपीएल के उस पूरे इवेंट को कवर मतलब Broadcast करता है। सिर्फ मीडिया राईट्स ही बीसीसीआई और आईपीएल की कमाई का मुख्य ज़रिया है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2008 में जब सबसे पहले आईपीएल हुआ था तो अगले 10 साल के लिए सेट मैक्स ने 8200 करोड़ रुपए में Media Rights की डील साइन की थी। यानि सेट मैक्स ने साल 2008 से 2018 तक आईपीएल ब्रोर्डकास्ट करने के लिए 820 करोड़ सालाना खर्च किए। और जानकारी के मुताबिक इस रकम का 40 प्रतिशत हिस्सा फ्रैंचाईजी के ऑनर्स को दिया जाता है।

Title Sponsorship

टाईटल स्पोंसरशिप के लिए BCCI कंपनी से करोड़ों चार्ज करती हैं. जानकारी है कि बीसीसीआई इस रकम का कुछ हिस्सा अपने पास रखकर बाकी का हिस्सा फ्रैंचाइजी के मालिकों को बांट देता है. आपको बता दें कि सबसे पहले डीएलएफ ने आईपीएल की 5 सालों के लिए Title Sponsorship साइन कि थी जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए थी. बाद में पेप्सी जिसने आईपीएल में 3 सालों की Title Sponsorship के लिए 240 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

साल 2018 में वीवो आईपीएल ने अगले पांच तक Title Sponsorship पाने के लिए सबसे ज्यादा रकम 2200 करोड़ रुपये बीसीसीआई को दी थी. हालांकि इंडिया – चाईना विवाद के चलते विवो को Sponsorशिप से हटा दिया गया और साल 2020 में Dream11 ने BCCI से 220 करोड़ रुपये में Title Sponsorship साइन की. जैसा कि हम सभी जानते है कि आईपीएल 2022 की Title Sponsorship टाटा ग्रुप ने ली है जिसकी एक 2022–2023 के लिए कीमत 439.8 करोड़ है.

Brand Sponsorship

ब्रैंड स्पोंसरशिप भी आईपीएल में कमाई का मुख्य ज़रिया है. आपने मैदान खेलते खिलाड़ियों की टीशर्ट और लोवर पर अक्सर ब्रैंड के लोगो छपे देखें होंगे. क्रिकेट ग्राउंड पर, Boundary Border पर, बोडिन्स पर, और स्टंप्स पर ब्रैंड्स के नाम को हाईलाईट किया जाता है. जिसके लिए कंपनियां अच्छी-खासी रकम खर्च करतीं हैं.

Merchandise Sales

Merchandise Sales का मतलब जैसे खिलाड़ियों की जर्सी, कैप, किट पर फ्रैचाइसी अपनी टीम का नाम लिखकर उसे Online बेचती है जिससे का मुनाफा अच्छी-खासी कीमत में होता है.

Prize Money

जो टीम आईपीएल में जीत हासिल करती है. उसके लिए एक प्राईज मनी फिक्स किया जाता है और जानकारी है कि उसका आधा हिस्सा फ्रैंचाइजी के ऑनर्स को दिया जाता है.

Ticket Sales

टिकेट सेल्स की बात हमने शुरुआत में भी की थी.आईपीएल टिकेट्स के प्राइस franchises के मालिकों द्वारा तय किए जाते हैं. जिसकी ब्रिकी से उन्हें करोड़ों का फायदा होता है.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया