{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 की शुरूआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, सामने आई ये बड़ी चुनौती

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 की शुरूआत अप्रैल में होगी. इससे पहली ही आईपीएल की फेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली को इस आईपीएल मेंं बड़ा झटका लगने वाला है. इस बार शायद टीम के नया कप्तान बनाना पड़ा सकता है.

कल हुआ था हादसा

आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड नई साल का जश्न मनाने जा रहे थे. उसी वक्त तड़के सुबह 5 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसके बाद कार में आग लग गई. पंत की हालत अभी ठीक है वो इस समय देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं. ताजा अपडेट के अनुसार पंत को मुंबई इलाज के लिए रेफर किया जायेगा.

ठीक होने में लग सकतें हैं कुछ महीने

पंत के एक्सीडेंट के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. हर कोई पंत के जल्दी ही ठीक होने की कामना कर रहा है. लेकिन सूत्रों की माने तो इस भायनक हादसे से उभरने के लिए पंत को लगभग 1 साल से ज्यादा का समय भी लग सकता है.

पंत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही बाहर थे. अब उनका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. खबरों की मानें तो संभावना बनी रहेगी कि वह आगामी आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे.

https://twitter.com/Himansh256370/status/1608697146102120454?s=20&t=lcJfJycGeotrDdYDpMolPg

आईपीएल की शुरूआत में ऋषभ पंत अनफिट रहे तो उनका आईपीएल से बाहर रहना लगभग तय है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को उनके रिप्लेसमेंट के साथ टीम के लिए नया कप्तान भी चुनना पड़ेगा. दिल्ली पंत से ही टीम की कप्तानी करवाना चाहती थी. अब ऐसा होना असंभव सा लग रहा है. पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को कप्तान चुन सकती हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो