{"vars":{"id": "109282:4689"}}

जसप्रीत बुमराह के IPL 2023 में खेलने को लेकर खफा हुए आकाश चोपड़ा ने जमकर निकाला गुस्सा

 

IPL 2023: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) एक भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बुमराह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वापसी नहीं कर पाए. ऐसे में अनुमान लगया जा रहा है कि बुमराह आईपीएल में टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय फैंस बुमराह के भारत के लिए नहीं खेलने और आईपीएल के लिए फिट हो खेलने के लिए नाराज हैं. इस बीच आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दे दिया है.

आकाश ने बुमराह को लिया आढ़े हाथों

आकाश चोपड़ा ने बुमराह को लेकर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बता करते हुए कहा कि,आप भारतीय खिलाड़ी पहले हैं और उसके बाद आप फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल सकते हैं.अगर आप आईपीएल के 7 मैच नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी. अगर बुमरा को गेंदबाजी करने में थोड़ी सी भी परेशानी हो रही है तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उन्हें आईपीएल खेलने से रोकना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि, अगर बुमराह फिट हैं तो उन्हें ईरानी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए. आईपीएल में अभी एक महीना बाकी है. ऐसे में उन्हें जो भी फैसला लेना होगा वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए लेना होगा. बुमराह जो भी फैसला लें वो टीम के हित में होना चाहिए.

IPL 2023

twitter

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जून में होगा. तो वहीं अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्डकप भारत में खेला जाएगा. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह उनके मैन गेंदबाज हैं. ऐसे में उन्हें अगर थोड़ी भी परेशानी है तो उन्हें आराम करना चाहिए ना कि आईपीएल में खेलकर अपनी चोट को और खराब करना चाहिए. बुमराह ने पिछले 6-7 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: ICC TEST RANKING: रवींद्र जडेजा दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और किस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह?