IPL 2023: इंग्लैंड से आकर ये शख्स क्यों कर रहा है यूजी की खोज, क्या डरने वाली है कोई बात? जानें

 
IPL 2023: इंग्लैंड से आकर ये शख्स क्यों कर रहा है यूजी की खोज, क्या डरने वाली है कोई बात? जानें

IPL 2023: इंडियंस प्रीमियर लीग की शुरुआत पहले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लगता है कहीं गुम हो गए हैं. क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर उन्हें ढूंढ रहे हैं. ये वीडियो फैंस को काफी ज्याद पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में आप जोस बटलर को कार में देख सकते हैं. जहां वो चलह के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछली साल यानी आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ी थी. जहां रास्थान को हार मिली थी. इस टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से खेलते हुए जोस बटल ने ऑरेंज कैप तो युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप हासिल किया था.

WhatsApp Group Join Now

मस्ती-मजाक पसंद करते हैं दोनों

दरअसल जोस बटलर आईपीएल खेलने के लिए भारत आ चुके हैं. युजवेंद्र चहल अपने मजाकिय अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में भारत आते ही बटलर चलह को खोजने लगे हैं. बटलर को भी उनका मस्ती-मजाक पसंद आता है. बटलर जैसे ही भारत पहुंचे, होटल पहुंचने से पहले चलह को ढ़ूंढने लगे. जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

इस दौरान जोस बटलर गाड़ी में हैं. उन्होंने एक सफेद रन की टीशर्ट पहली हुई है. इसके साथ ही बटलर सीट बैल्ट भी लगाए हुए है. इस दौरान वह पूछते हैं युजी कहां है? बटलर और चहल अच्छे दोस्त हैं. बटलर ने 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. तो वहीं चहल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1640636899571400705?s=20

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डी फरेरा, कुणाल सिंह राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासित, जो रूट

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story