IPL 2023 से पहले हार्दिक पांड्या की टीम को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोटिल होकर हुआ बाहर

 
IPL 2023 से पहले हार्दिक पांड्या की टीम को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोटिल होकर हुआ बाहर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले ही गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लग गया है. आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस को इस बार लीग शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है. हार्दिक पांड्या की टीम का तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. जिसके बाद से टीम की चिंता बढ़ गईं हैं. ये गेंदबाजो कोई और नहीं बल्कि आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेदंबाज जोशुआ  लिटिल (Joshua Little) हैं. उनकी इस नीलामी में गुजरात की टीम ने खरीदा था. टीम ने आईपीएल की नीलामी के दौरान 4.4 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था. उनको पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान चोट लगी है. जिसके बाद से वो इस लीग से बाहर हो गए हैं.

क्या आईपीएल से बाहर होंगे लिटिल?

आपको बता दें कि 23 साल के लिटिल को पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की टीम ओर से खेलने का मौका मिला था. उन्हें SA20 में प्रिटोरिया कैप्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग जकड़न की शिकायत हुई थी. जिसके बाद वो अब सावधानी बरतते के चलते पीएसएल छोड़कर अपने देश चले गए हैं. अब तक उनकी चोट पर कोई पुख्ता अपडेट नहीं आया है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लिटिल आईपीएल 2023 की शुरूआत तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इसके साथ ही वो आईपीएल में खेलते हुए नजर आएं. अगर वो आईपीएल से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं तो टीम को उनकी बहुत कमी खलेगी. आयरलैंड की टीम को अगले महीने यानी 18 मार्च से बांग्लादेश में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1628643317595664385?s=20

गुजरात टाइटंस

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद.

खरीदे खिलाड़ी: केन विलियमसन (2 करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भारत (1.2 करोड़ रुपये), शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), उर्विल पटेल (20 लाख रुपये), जोशुआ लिटिल (4.4 करोड़), मोहित शर्मा (50 लाख रुपये).

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story