KKR vs PBKS IPL 2023: पंजाब को कोलकाता ने 5 विकेट से चटाई धूल, नितीश और रसेल ने खेलीं तूफानी पारी

 
KKR vs PBKS IPL 2023: पंजाब को कोलकाता ने 5 विकेट से चटाई धूल, नितीश और रसेल ने खेलीं तूफानी पारी

KKR vs PBKS IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में आईपीएल (IPL 2023) का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मैच शुरू होने से पहले टॉस जीतकर नितीश राणा को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं. कोलकाता की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. केकेआर के लिए कप्तान नितीश राणा और आंद्रे रसेल ने शानदार पारियां खेलीं.

KKR की पारी - 182/5

केकेआर के लिए रहमानुल्ल्हा गुरबाज और इम्पैक्ट प्लेयर जेसन रॉय ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों नें मिलकर पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 38 रन जोड़े. केकेआर को पहला झटका गुरबाज के रूप में लगा और वो 15 रन बनाकर आउट हो गए. गुरबाज के बाद जेसन रॉय 24 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

WhatsApp Group Join Now

केकेआर के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन कप्तान नितीश राणा ने बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया. नितीश के बाद आंद्रे रसेल ने भी कमाल की विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने अंतिम ओवरों में 23 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 42 रन की पारी खेली. उन्हें अर्शदीप सिंह ने रन आउट किया. रसेल के अलावा रिंकू सिंह ने भी 10 गेंदों में 21 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1655622951407075334?s=20

PBKS की पारी - 179/7

शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. ये दोनों टीम के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़े पाए और प्रभसिमरन सिंह 12 रन बनाकर केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का शिकार बने. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए भानुका राजपक्षे को भी 0 के स्कोर पर हर्षित ने आउट कर दिया. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन भी 15 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/IPL/status/1655595775060246528?s=20

धवन ने ठोका अर्धशतक

इसके बाद जितेश शर्मा ने 21, सैम करन ने 4, ऋषि धवन ने 19, शाहरुख़ खान ने 21 और हरप्रीत बरार ने 17 रन नबाए.पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए. उन्होंने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. धवन ने 47 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुन चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 पंजाब के बल्लेबाजों को आउक किया.

https://twitter.com/IPL/status/1655593200109735937?s=20

KKR vs PBKS की प्लेइंग 11

पंजाब

शिखर धवन (C)
प्रभसिरमन सिंह
भानुका राजपक्षे
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा
सैम करन
शाहरुख़ खान
हरप्रीत बरार
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

कोलकाता

रहमानुल्ल्हा गुरबाज
वेंकटेश अय्यर
नितीश राणा (C)
आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह
सुनील नारायण
शार्दुल ठाकुर
वैभव अरोड़ा
हर्षित राणा
वरुण चक्रवर्ती
सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story