IPL 2023: बड़े झटके से कैसे उभरेगी लखनऊ, किस खिलाड़ी को दी जाएंगी ये बड़ी भूमिका, जानें

 
IPL 2023: बड़े झटके से कैसे उभरेगी लखनऊ, किस खिलाड़ी को दी जाएंगी ये बड़ी भूमिका, जानें

आईपीएल (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. इस समय लखनऊ की टीम अंत तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. लखनऊ ने 9 मैच खेले हैं जहां उसे पांच मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय लखनऊ के दस प्वाइंट्स हैं जिसके साथ वो टॉप तीन टीमों में शामिल है. लखनऊ से उपर हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स हैं. अब लखनऊ के सामने इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है.

दरअसल 1 मई यानी सोमवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 43वां मैच हुआ. जहां आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से धूल चटा दी. इस मैच में लखनऊ को हार के साथ-साथ एक और बड़ा झटका लगा. जिससे अब लखनऊ कब तक उभर पाती है ये जानना बहुत जरूरी होगा.

WhatsApp Group Join Now

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस मैच में चोटिल हो गए. जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और वो मैच में बल्लेबाजी करने के लिए भी 11वें नंबर पर आए. अब वो कब तक फिट होगें ये दो कहा नहीं जा सकता है लेकिन उनके विकल्प के तौर पर अब टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर बहस शुरू हो चुकी है.

राहुल को दूसरे ओवर में लगी चोट

इस मैच में आरसीबी के सामने लखनऊ की टीम पहले फील्डिंग कर रही थी. ऐसे में राहुल के साथ ये दुखद हादसा हो गया और उनकी हैमस्ट्रिंग खींच गई. राहुल को चोट बैंगलोर की पारी के दूसरे ओवर में लगी. जब लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद डाली तो उस पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कवर्स बाउंड्री की ओर एक शानदार शॉट मारा और जिसे रोकने के चक्कर में राहुल चोटिल हो गए.

https://twitter.com/IPL/status/1653044458668310528?s=20

राहुल की जगह ये खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

राहुल की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन या फिर क्विंटन डीकॉक के हाथों में दी जा सकती है. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में राहुल के मैदान से बाहर जाने की स्थिति में क्रुणाल पांड्या कप्तान की भूमिका निभात हुए नजर आएंगे. डीकॉक को अभी तक टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन राहुल फिट नहीं होते तो वो बतौर ओपनर टीम में शामिल हो सकते हैं. अब राहुल की फिटनेस का क्या हाल है ये तो साफ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story