IPL 2023: KKR ने नितीश राणा को बनाया अपना नया कप्तान, क्या श्रेयस अय्यर हो गए आईपीएल से बाहर?

 
IPL 2023: KKR ने नितीश राणा को बनाया अपना नया कप्तान, क्या श्रेयस अय्यर हो गए आईपीएल से बाहर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 की शुरूआत लगभग 3 दिन पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के फैंस लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जिसके तहत केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनके कप्तान से हटने के बाद टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम का नया कप्तान बना दिया गया है. अब नीतीश राणा टीम की कप्तान करते हुए नए रोल में नजर आएंगे.

दरअसल टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चोटिल हो गए हैं. उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद वो मैदान पर वापस नहीं आए थे. अय्यर को पीठ की चोट के कारण इस सीजन से बाहर होना पड़ गया है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि केकेआर ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर नितीश राणा के कप्तान बनने की जानकारी दी है. उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट के साथ नितीश राणा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, हम श्रेयस अय्यर की गैरमोजूदगी में नितीश राणा को अपना कप्तान चुनते हैं. साथ ही हम आशा करते हैं कि अय्यर आईपीएल के दूसरे चरण के लिए ठीक हो जाएं.

https://twitter.com/KKRiders/status/1640319262035423232?s=20

कोलकाता नाइनट राइडर्स की टीम उम्मीद जता रही है कि अय्यर आईपीएल के दूसरे चरण यानि की आईपीएल के बीच में वापस आ सकते हैं. लेकिन इसके होने के आसार कम हैं. क्योंकि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो अहम योगदान दे सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई उनकी चोट को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में शायद अय्यर पूरे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएं. श्रेयस अय्यर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में भी हैं. अय्यर ने दिल्ली टेस्ट में चोट के बाद टीम में वापसी की थी. जिसके बाद एक बार फिर उन्हें अहमदाबाद टेस्ट में दर्द महसूस हुआ है और वो बाहर हो गए. 

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story