IPL 2023: आईपीएल के 15वें सीजन में इन गेंदबाजों में डाली थी सबसे तेज गेंद, जानें अब कौन मारेगा बाजी

 
IPL 2023: आईपीएल के 15वें सीजन में इन गेंदबाजों में डाली थी सबसे तेज गेंद, जानें अब कौन मारेगा बाजी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 में गदर मचाने वाले दो गेंदबाज एक बार फिर 31 मार्च से शुरू हो रहे 16वें सीजन में धमाल मचाने के लिए एक बार फिर तैयार हैं. इस बार फिर से सभी फैंस की निगाहें इन दोनों गेंदबाजों पर होने वाली है. इन दोनों गेंदबाजों ने पिछले सीरीज रफ्तार का कहर दिखाया था. ये दोनों आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज रहे थे. जहां सीजन 15 की सबसे तेज गेंद डाले का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के पास था. तो वहीं आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में न्यूलीजैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने उमरान मलिक को मात देकर सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अब आईपीएल 2023 में इन दोनों में से कौन सबसे तेज गेंद डालता है. ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहने वाला है.

आईपीएल के सीजन 15 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुआ था. जहां गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी जीती थी.

फर्ग्यूसन ने रफ्तार से मचाया तहलका

इस मैच में फर्ग्यूसन ने 157.3 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी. इस मैच में जब राजस्थान की पारी का 5वां ओवर चल रहा था तब ये गेंद फेंकी गई. इस गेंद को राजस्थान के बल्लेबाज जोश बटलर ने खेला ये गेंद डॉट रही. इसके साथ ही वो सीजन के सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजी बन गए.

WhatsApp Group Join Now

भारत की ओर से उमरान ने डाली सबसे तेज गेंद

इस मैच से पहले इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उमरान मलिक के नाम था. उमरान मलिक ने 157.00 kmph की रफ्तार से गेंद डाली. इसके साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर आ गए हैं. उमरान मलिक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय हैं.

फर्ग्यूसन की ये गेंद इस सीजन के साथ-साथ आईपीएल के इतिहास की भी सबसे तेज गेंद गेंद बन गई. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आईपीएल की सबसे तेज गेंद 157.71 kmph की रफ्तार से ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट ने डाली है.

लॉकी फर्ग्यूसन – 157.3 किमी/घंटा

शॉन टैट – 157.3 किमी/घंटा

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story