IPL 2023: इन टीमों के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहात का ये सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, आप भी एक बार देखें लिस्ट

 
IPL 2023: इन टीमों के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहात का ये सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, आप भी एक बार देखें लिस्ट

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक तरफ गेंद और बल्ले का धमाका देखने को मिल रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड आईपीएल 2023 यानी की सीजन 16 में बन चुका है. इस सीजीन आईपीएल का सबसे कम स्कोर भी बन गया है और ये आईपीएल के अब तक के 16 सीजन में तीसरा सबसे कम स्कोर है. इस रिकॉर्ड के साथ ही एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने प्रदर्शन से शर्मशार हो गई है.

ऐसे बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बता दें कि रविवार, 14 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR VS RCB) के बीच आईपीएल का 60वां मैच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रनों पर ढेर हो गई और 112 रनों से मैच हार गई. ये इस सीजन का सबसे छोटा टोटल है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1657733544926654464?s=20

IPL में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 10 टीमें

1 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 2017

9.4 ओवर, रन 49 (KKR)

2 - राजस्थान रॉयल्स - 2009

15.1 ओवर, रन 58 (RCB)

3 - राजस्थान रॉयल्स - 2023

10.3 ओवर, रन 59 (RCB)

4 - दिल्ली डेयरडेविल्स - 2017

11.3 ओवर, 66 रन (MI)

5- दिल्ली डेयरडेविल्स - 2017

17.1 ओवर, रन 67 (PBKS/KXIP)

6 - कोलकाता नाइट राइडर्स – 2008

15.2 ओवर, रन 67 (MI)

7 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 2022

16.1 ओवर, रन 68 (SRH)

8 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 2019

17.1 ओवर, रन 70 (CSK)

9 - पंजाब किंग्स - 2017

15.5 ओवर , रन 73 (RPS)

10 - कोच्चि टस्कर्स केरल - 2011

16.3 ओवर, रन 74 (DC/SRH)

इसमें देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे ज्यादा बार कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम बनी हुई है. आरसीबी की टीम लगभग 4 से 5 बार ये शर्मानाक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीम भी इस रिकॉर्ड को दो-दो बार अपने नाम कर चुकीं हैंं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story