LSG vs MI IPL 2023: लखनऊ ने रोमांचक मैच में मुंबई को चटाई धूल, मोहसिन ने दिलाई 5 रनों से शानदार जीत

 
LSG vs MI IPL 2023: लखनऊ ने रोमांचक मैच में मुंबई को चटाई धूल, मोहसिन ने दिलाई 5 रनों से शानदार जीत

LSG vs MI IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए. लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट 177 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली. मुंबई की टीम जीत के लिए मिले 178 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 170 रन बना पाई और मैच 5 रनों से हार गई. इस मैच में युवा गेंदबाज मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में 11 रन बनाए और टीम को 5 रनों से जीत दिला दी.

MI की पारी - 170/ 5

मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर आए. इन दोनों ने मिलकर 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. मुंबई को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप लगा. रोहित ने 25 गेंदों में 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों के साथ 37 रन की पारी खेली. रोहित के बाद दूसरे विकेट के रूप में ईशान किशन शानदार अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 39 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

इनके अलावा मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 7, नेहल वढेरा ने 16, विष्णु विनोद ने 2, कैमरून ग्रीन ने 4 और टिम डेविन ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए. तो वहीं लखनउ सुपर जायंट्स के लिए यश ठाकुर और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस मैच में जीत के लिए अंतिम ओवर में 11 रन की जरूरत थी. उनसे पहले टिम डेविड ने 19 वें ओवर में धमाल मचाते हुए कमाल किया था लेकिन अंतिम ओवर में सिर्फ 5 रन ही बनाए पाए. मोहसिन ने शानदार यॉर्कर्स के जरिए अनपी टीम को जीत दिला दी.

https://twitter.com/IPL/status/1658524639667302401?s=20

LSG की पारी - 177/3

लखनऊ के लिए इस मैच में क्विंटन डिकॉक और दीपक हूडा पारी की शुरूआत करने के लिए आए. टीम को दीपक के रूप में पहला झटका लगा और वो 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए प्रेरक मांकड़ 0 के स्कोर पर वेलियन लौट गए. मुंबई ने तीसरी सफलता क्विंटन डिकॉक के रूप में हासिल की और उन्हें 16 रन पर वापस भेज दिया.

इसके बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर मार्कस स्टोइनिस ने पारी को आगे बढाया और टीम का स्कोर 190 तक पहुंचाया. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने 42 गेंदों में1 चौके और 1 छक्कों के साथ 49 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट होकर पेविलयन वापस लौटे. तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के के साथ 89 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं मुंबई की ओर से जेसन बेहरेनडोर्फ ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1658498974154887169?s=20

इस मैच से पहले टॉस के लिए मैदान पर मुंबई की कप्तान रोहित शर्मा तो लखनऊ की कप्तान क्रुणाल पांड्या आए. इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम आपको पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच में लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं. तो वहीं मुंबई की टीम में भी 1 बदलाव नजर आने वाला है.

https://twitter.com/IPL/status/1658467294287388676?s=20

LSG vs MI की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
दीपक हूडा
प्रेरक मांकड़
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
मार्कस स्टॉयनिस
निकोलस पूरन
आयुष बडोनी
नवीन उल-हक
रवि बिश्नोई
स्वप्निल सिंह
मोहसिन खान

मुंबई

कैमरून ग्रीन
रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहाल बढेरा
क्रिस जॉर्डन
ऋतिक शौकीन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडोर्फ
आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story